जयपुर में सामने आया कोरोना वायरस का मामला, सीएम गहलोत ने की हाई लेवल मीटिंग
गहलोत ने निर्देश दिया कि कोरोनो वायरस के संबंध में केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाए.दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3000 के पार हो गई है.
नई दिल्ली: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है. सवाई मान सिंह अस्पताल में इटली से जयपुर आए एक यात्री की जांच रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव पाई गई है. टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में अपने आधिकारिक निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक की.
अशोक गहलोत ने निर्देश दिया कि कोरोनो वायरस के संबंध में केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में लक्षण दिखाता है तो उस व्यक्ति की पूरी जांच की जाए. सीएम ने यह भी निर्देश दिया कि इटली के संदिग्ध कोरोना वायरस रोगी की यात्रा के इतिहास को भी निकाला जाए. और उन लोगों की जांच की जाए जिनके साथ यह व्यक्ति राज्य की यात्रा के दौरान संपर्क में आया था.
सीएम अशोक गहलोत ने यह भी निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की जाए कि यदि कोई अन्य व्यक्ति स्क्रीनिंग के दौरान कोरोनो वायरस के लक्षण दिखाता है, तो उस व्यक्ति को घर में या अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड में रखा जाए. अशोक गहलोत के अलावा, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा, राज्य के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता समेत कई अधिकारी मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में उपस्थित थे.
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3000 के पार होने के बाद भारत सरकार ने भी संक्रमण की पहचान और जांच की कोशिशें तेज कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक व्यक्ति दिल्ली में और एक तेलंगाना में भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.
यह भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: राजधानी दिल्ली में सामने आया पहला मामला, इटली से लौटे शख्स में संक्रमण