इटली में बैठा शख्स बना भारत का उपराष्ट्रपति! ब्यूरोक्रेट्स को मैसेज कर उठाता था फायदा, यूं चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस ने मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म से व्हाट्सएप प्रोफाइल की डिटेल हासिल की. जांच में मैसेज भेजने वाले व्यक्ति का आईपी एड्रेस (IP Address) इटली का ही निकला.
India's Vice President Fake Whatsapp Account: इटली में रहने वाले एक भारतीय मूल के व्यक्ति को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. इस व्यक्ति पर कथित तौर पर भारत का उपराष्ट्रपति (Jagdeep Dhankhar) बनकर वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और नौकरशाहों को धोखा देने का आरोप लगा है. पुलिस ने कहा कि मानव और तकनीकी निगरानी से जुड़ी व्यापक जांच के बाद पिछले हफ्ते पुलिस ने इटली के ऑफानेंगो निवासी 22 वर्षीय गगनदीप सिंह को दिल्ली हवाई अड्डे से पकड़ा था.
पुलिस उपायुक्त (IFSO) प्रशांत गौतम ने कहा कि गगनदीप सिंह 2007 से इटली में रह रहा है. उन्होंने कहा कि इसने भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के नाम से एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया था. ये प्लान उसके दिमाग में कई यूट्यूब वीडियो को देखने के बाद आया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने व्हाट्सएप अकाउंट को ओटीपी से वेरिफाई करने के लिए भारत में रहने वाले अपने सहयोगी की मदद ली.
इंटरनेट से निकाली कॉन्टैक्ट डिटेल्स
पंजाब के समाना के रहने वाले 29 वर्षीय अश्विनी कुमार (गगनदीप का साथी) को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया. पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने कहा कि गगनदीप सिंह ने इंटरनेट से वरिष्ठ नौकरशाहों के संपर्क विवरण एकत्र किए और उनसे लाभ लेने के लिए मैसेज भेजे. इसके बाद, अक्टूबर 2022 में जब ये मामला खुला तो दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया.
इटली का निकला IP एड्रेस
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म से व्हाट्सएप प्रोफाइल की डिटेल हासिल की. जांच में मैसेज भेजने वाले व्यक्ति का आईपी एड्रेस (IP Address) इटली का ही निकला. इसके बाद, आईएफएसओ की टीम ने सभी तकनीकी पहलुओं पर काम करना शुरू किया और छापेमारी की.
ये था प्लान का मकसद
इस बीच उपराष्ट्रपति के कार्यालय को इस मामले की बिल्कुल जानकारी नहीं थी. द प्रिंट ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि गगनदीप सिंह कथित तौर पर भारत में एक पेट्रोल पंप खरीदने के लिए वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मदद लेना चाहता था. पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान गगनदीप सिंह के बैंक और पासपोर्ट की जानकारी भी हासिल कर ली गई.
ये भी पढ़ें- आखिर क्या होता है 'कोरम', जिसके पूरा नहीं होने की वजह से स्थगित हो गई लोकसभा की कार्यवाही, आसान भाषा में समझिए