ITBP Independence Day: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने मिशन 'अमृतरोहण' के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में एक साथ 75 चोटियों को फहराने और एक साथ तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड बनाया है. 'हिमवीर' आज सुबह 7 बजे 75 चोटियों पर चढ़े और एक साथ 75 चोटियों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अनूठा रिकॉर्ड बनाया. 


लद्दाख में पैंगोंग त्सो के तट, उत्तराखंड में 17,500 फीट की ऊंचाई पर और सिक्किम में 18,800 फीट की ऊंचाई पर ITBP के जवानों ने  स्वतंत्रता दिवस मनाया. इसके साथ ही 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में भारत-चीन सीमाओं पर लॉन्ग रेंज पेट्रोल (LRP) 'अमृत' का 75 दिवसीय रिले भी आयोजित किया जा रहा है. 


दुर्गम इलाकों में कर रहे तिरंगे के साथ मार्च 


दुर्गम और उबड़-खाबड़ इलाकों को पार करते हुए, आईटीबीपी के जवानों ने सिक्किम में 18,800 फीट की ऊंचाई पर तिरंगे के साथ मार्च करके स्वतंत्रता दिवस मनाया. इसके अलावा भी आईटीबीपी (ITBP) बल ने उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सहित विभिन्न ऊंचाई वाले स्थानों पर तिरंगा फहराया. 


दरअसल, केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के इर्द-गिर्द उत्साह बढ़ाने के लिए कई अभियान शुरू किए हैं. भारत सरकार ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' के 'हर घर तिरंगा' अभियान से लोगों में और जोश भर दिया है. भारत सरकार का 'हर घर तिरंगा' अभियान 11 अगस्त से मना रही है. 


ये भी पढ़ें : 


Independence Day 2022: लाल किले की प्राचीर से बोले PM मोदी- ये गांधी, बोस, सावरकर और अंबेडकर को याद करने का सही वक्त


Inedependence Day 2022: पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बताया बड़ी चुनौती, बोले- देश को दीमक की तरह कर रहे खोखला