18 हजार फीट की ऊंचाई और -30 डिग्री तापमान में ITBP जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस के मौके पर लद्दाख में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल) के जवानों ने माइनस 30 डिग्री तापमान में तिरंगा झंडा फहराया.
![18 हजार फीट की ऊंचाई और -30 डिग्री तापमान में ITBP जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस ITBP personnel celebrating republic day at 18 thousand feet and minus 30 degree celsius in ladakh 18 हजार फीट की ऊंचाई और -30 डिग्री तापमान में ITBP जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/26164432/itbp.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पूरा देश राष्ट्रप्रेम में ओतप्रोत होकर अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. जहां एक तरफ राजपथ से दुनिया भारत के शौर्य को देख रही है तो वहीं एक तस्वीर लद्दाख में 18 हजार फीट की ऊंचाई आई है. इस तस्वीर को देखकर किसी भी भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा.
दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर लद्दाख में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल) के जवानों ने माइनस 30 डिग्री तापमान में तिरंगा झंडा फहराया. ITBP ने ट्विटर पर जवानों के झंडा फरहाने और 18 हजार फीट की ऊंचाई पर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए गश्त का वीडिया ट्वीट किया है.
#ITBP personnel celebrating #RepublicDay2019 at 18K Ft and minus 30 degree Celsius somewhere in Laddakh.#Himveers#Himalayas#HappyRepublicDay2019 pic.twitter.com/JOOBobu5ZU
— ITBP (@ITBP_official) January 26, 2019
आपको बता दें कि जहां सेना तैनात है वह भारत-चीन सीमा से सटा हुआ है. चीन से रक्षा करते हमारे जवान माइनस 30 डिग्री तापमान में चौकसी करते हुए कोई कोताही नहीं करते.
ए वतन तेरे लिए...#RepublicDay2019#RepublicDay#Himveers#ITBP pic.twitter.com/WcJicfOuai
— ITBP (@ITBP_official) January 26, 2019
आईटीबीपी द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोग जवानों की वीरता और उनके हौसले को सलाम कर रहे हैं. लोगों ने उन्हें सैल्यूट करने के साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दीं हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)