नई दिल्ली: पूरा देश राष्ट्रप्रेम में ओतप्रोत होकर अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. जहां एक तरफ राजपथ से दुनिया भारत के शौर्य को देख रही है तो वहीं एक तस्वीर लद्दाख में 18 हजार फीट की ऊंचाई आई है. इस तस्वीर को देखकर किसी भी भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा.


दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर लद्दाख में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल) के जवानों ने माइनस 30 डिग्री तापमान में तिरंगा झंडा फहराया. ITBP ने ट्विटर पर जवानों के झंडा फरहाने और 18 हजार फीट की ऊंचाई पर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए गश्त का वीडिया ट्वीट किया है.






आपको बता दें कि जहां सेना तैनात है वह भारत-चीन सीमा से सटा हुआ है. चीन से रक्षा करते हमारे जवान माइनस 30 डिग्री तापमान में चौकसी करते हुए कोई कोताही नहीं करते.







आईटीबीपी द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोग जवानों की वीरता और उनके हौसले को सलाम कर रहे हैं. लोगों ने उन्हें सैल्यूट करने के साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दीं हैं.