ITBP Himveer: रेस्क्यू अभियानों (Rescue Operations) में विशेषज्ञ पर्वत प्रशिक्षित बल भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) अमरनाथ यात्रा 2022 की सुरक्षा ड्यूटी करने के साथ ही यात्रा के दौरान ऊंचाई वाले स्थानों पर जरूरतमंद यात्रियों को ऑक्सीजन (Oxygen) सहायता भी प्रदान कर रही है. आईटीबीपी ने कहा है कि 2 जुलाई तक 50 से अधिक यात्रियों को ऑक्सीजन सहायता प्रदान की है.  ये तीर्थयात्री ऑक्सीजन की आवश्यकता के कारण बीमार महसूस (Feeling Sick) कर रहे थे.


यात्रा मार्ग में शेषनाग (12324 फीट) से महागुन टॉप (14000 फीट) तक जाने वाले रास्ते पर आईटीबीपी के जवानों का आना-जाना लगा रहता है, जहां सांस फूलने और ऊंचाई पर प्रभाव के ऐसे मामले देखे जा रहे हैं. इसके लिए आईटीबीपी के जवानों को मुस्तैद रहने के आदेश दिए गए हैं. ये जवान यात्रियों की सेहत का इलाज भी कर रहे हैं.


चिकित्सा सहायता प्रणाली हाई अलर्ट पर


आईटीबीपी के जवानों को ऐसे यात्रियों को देखते रहने के लिए कहा गया है जिनमें सांस फूलने और ऊंचाई में बीमारी के लक्षण दिखें, आईटीबीपी ने अपनी चिकित्सा सहायता प्रणाली को हाई अलर्ट पर रखा है, क्योंकि कुछ यात्रियों में अचानक ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. ITBP के मेडिक्स ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ हैं और जरूरतमंद तीर्थयात्रियों को ऑक्सीजन प्रदान कर रहे हैं. उनका ब्लड प्रेशर भी चेक किया जाता है. आईटीबीपी यात्रियों को आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक उपचार भी प्रदान कर रही है और उन यात्रियों को देखने के लिए क्षेत्रों में गश्त कर रही है जिन्हें किसी भी प्रकार की चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है.


साल 2019 में भी आईटीबीपी के जवान बने थे ढाल


आईटीबीपी (ITBP) के जवान घायलों को अस्पताल भी ले जा रहे हैं और स्ट्रेचर पर ले जाकर शेषनाग कैंप (Sheshnag Camp) ले जा रहे हैं. आईटीबीपी कई सालों से यात्रा के दौरान इस तरह की सहायता प्रदान करती रही है. 2019 में भी ITBP के जवानों को खतरनाक भूस्खलन संभावित क्षेत्रों को पार करने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए खतरनाक गिरते पत्थरों से बचाने के लिए ढाल की दीवार बनाते हुए देखा गया था. यात्रियों को उफनते नालों पर पुलों को सुरक्षित पर कराते हुए देखा गया था. आईटीबीपी ने उस साल भी सैकड़ों जरूरतमंद यात्रियों को ऑक्सीजन (Oxygen) मुहैया कराई थी.


ये भी पढ़ें: Yoga Day 2022: 17 हजार फीट की ऊंचाई पर जवानों में दिखा जोश, बर्फ के बीच किया योगाभ्यास


ये भी पढ़ें: International Yoga Day: ITBP जवानों ने सबसे ज्यादा ऊंचाई पर योग अभ्यास कर बनाया नया रिकॉर्ड, तस्वीरें वायरल