दिलजीत के मीम पर इवांका ट्रंप ने दिया जवाब, कहा- मुझे ताजमहल ले जाने के लिए शुक्रिया!
अमेरिकी राष्ट्रपति पूरे परिवार के साथ 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आए थे. इसी दौरान उन्होंने ताजमहल का दीदार किया था.
![दिलजीत के मीम पर इवांका ट्रंप ने दिया जवाब, कहा- मुझे ताजमहल ले जाने के लिए शुक्रिया! Ivanka trump on viral photos and Diljit Dosanjh Taj Mahal दिलजीत के मीम पर इवांका ट्रंप ने दिया जवाब, कहा- मुझे ताजमहल ले जाने के लिए शुक्रिया!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/02003810/Ivanka-trump.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पत्नी मलेनिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुश्नर के साथ भारत दौरे पर थे. इस दौरान ट्रंप ने पूरे परिवार के साथ ताजमहल का दीदार किया. सभी ने खूब तस्वीरें भी खिंचवाईं. अब उनकी ताजमहल की तस्वीर का मीम के तौर पर खूब इस्तेमाल हो रहा है. खास बात ये है कि अपने ही मीम पर इवांका ने खास अंदाज़ में रिएक्शन भी दिया है.
बॉलीवुड एक्टर और मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी मॉर्फ फोटो शेयर की. इस तस्वीर में दिलजीत दोसांझ इवांका ट्रंप के साथ ताजमहल के पास बैठे नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में लिखा है, "मैं और इवांका. पीछे ही पड़ गई कहती कि ताजमहल जाना है ताजमहल जाना है. मैं फिर ले गया और क्या करता." इसके साथ उन्होंने मजाक वाला इमोजी भी लगाया.
अब इवांका ने भी इस ट्वीट पर रिप्लाई किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मुझे शानदार ताजमहल ले जाने के लिए धन्यवाद, दिलजीत दोसांझ. यह एक ऐसा अनुभव था जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा!''
Thank you for taking me to the spectacular Taj Mahal, @diljitdosanjh! ????
It was an experience I will never forget! https://t.co/VgqFuYBRIg — Ivanka Trump (@IvankaTrump) March 1, 2020
इवांका ने उस ट्वीट पर भी रिप्लाई दिया जिसमें अभिनेता मनोज वाजपेयी को फोटो एडिट कर उनके साथ दिखाया गया है.
I appreciate the warmth of the Indian people.
...I made many new friends!!! https://t.co/MXz5PkapBg — Ivanka Trump (@IvankaTrump) March 1, 2020
इवांका ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, ''मैं भारतीय लोगों की सराहना करता हूं.... मैंने कई नए दोस्त बनाए !!!'' बता दें कि इवांका ट्रंप ने ताजमहल दौरे की तस्वीर को अपने ट्विटर प्रोफाइल पर पिन टू टॉप कर रखा है.
The grandeur and beauty of the Taj Mahal is awe inspiring! ???????? ???????? pic.twitter.com/jcYwXHxf4c
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) February 24, 2020
PHOTOS: डॉनल्ड ट्रंप ने पत्नी के साथ किया ताज का दीदार, बेटी इवांका ने भी खिंचवाई तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)