'योग निद्रा' का वीडियो शेयर करने के लिए इवांका ट्रंप ने पीएम मोदी को कहा Thank You
पीएम मोदी ने आज योगासन का एक वीडियो शेयर किया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इवांका ट्रंप ने कहा कि यह अद्भुत था.
!['योग निद्रा' का वीडियो शेयर करने के लिए इवांका ट्रंप ने पीएम मोदी को कहा Thank You Ivanka Trump thanks PM Narendra Modi for sharing 'Yoga Nidra' video 'योग निद्रा' का वीडियो शेयर करने के लिए इवांका ट्रंप ने पीएम मोदी को कहा Thank You](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/21191108/pjimage-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'योग निद्रा' का वीडियो शेयर करने के लिए धन्यवाद दिया है. इवांका ट्रंप ने कहा कि यह अद्भुत था. पीएम मोदी ने आज योगासन का एक वीडियो शेयर किया था. साथ ही उन्होंने कहा कि यह शरीर को स्वस्थ और मन को प्रसन्न रखता है. इसी पर इवांका की प्रतिक्रिया आई है.
पीएम मोदी ने 'योग निद्रा' का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "जब भी समय मिलता है, मैं हफ्ते में 1-2 बार योग निद्रा का अभ्यास अवश्य करता हूं." उन्होंने कहा, "इससे शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहता है, साथ ही यह तनाव और चिंता को कम भी करता है." प्रधानमंत्री ने कहा, "इंटरनेट पर आपको योग निद्रा के कई वीडियो मिलेंगे. अंग्रेजी और हिन्दी में 1-1 वीडियो साझा कर रहा हूं."
This is wonderful! Thank you @narendramodi!#TogetherApart https://t.co/k52G4viwDs
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) March 31, 2020
गौरतलब है कि रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान एक श्रोता ने प्रधानमंत्री से पूछा था कि वे देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान क्या कर रहे हैं और अपनी फिटनेस का कैसे ख्याल रखते हैं? इस दौरान प्रधानमंत्री ने योग का जिक्र करते हुए कहा था कि वे न तो फिटनेस विशेषज्ञ हैं और न ही चिकित्सा विशेषज्ञ हैं, लेकिन योग का अभ्यास कई सालों से उनके जीवन का एक अभिन्न अंग रहा है.
मोदी ने कहा था "कुछ योग आसनों से मुझे बहुत फायदा हुआ. संभव है कि लॉकडाउन के दौरान इनसे आपको भी कुछ मदद मिल जाए."
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)