भारत दौरे के दूसरे दिन इवांका ट्रंप ने पहनी भारतीय डिजाइनर अनीता डोंगरे की बनाई ड्रेस
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने आज भारत दौरे के दूसरे दिन भारतीय डिजाइनर अनीता डोंगरे की बनाई पोशाक को पहना. इवांका ने राष्ट्रपति भवन में परंपरागत स्वागत के दौरान इस खास ड्रेस को पहना था.
नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. इस दौरे पर डॉनल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका भी साथ हैं. आज राष्ट्रपति भवन में डॉनल्ड ट्रंप का परंपरागत स्वागत किया गया. जिस दौरान इवांका भारतीय डिजाइनर द्वारा डिजाइन किए गए परिधान में नजर आई. इवांका के लिए इस परिधान को भारतीय डिजाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया था.
भारतीय डिजाइनर अनीता डोंगरे ने इवांका के लिए पश्चिम बंगाल की सिल्क से बनी शेरवानी को डिजाइन किया था. इस पोशाक में इवांका काफी खूबसूरत नजर आ रही थी. इस शेरवानी को मुर्शिदाबाद से लाए गए रेशम से तैयार किया गया है. वहीं इस शेरवानी के लिए हथकरघे से रेशम के कपड़े की बुनाई की गई थी.
डिजाइनर अनीता डोंगरे का कहना है कि 'शेरवानी एक सदाबहार परिधान है. यह स्टाइल हमने 20 वर्ष पहले तैयार की थी, और अच्छी बात यह है कि यह परिधान आज भी उतनी ही खूबसूरती के साथ प्रासंगिक बना हुआ है. एक दमदार, अलग नजर आने वाला परिधान शेरवानी हर रंग में करिश्माई लगता है. लेकिन मुझे व्यक्तिगत तौर पर सदाबहार नीला, सफेद और काला रंग पसंद है.'
इसके साथ ही मेलानिया को सफेद रंग की शर्ट-ड्रेस में देखा गया. जिसे वेनेजुएला के फैशन डिजाइनर कैरोलिना हेरेरा ने डिजाइन किया था.