कांग्रेस (Congress) की युवा इकाई ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित कर कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए क्योंकि वह देश में एक इकलौते ऐसे नेता हैं, जो जनता के मुद्दे पुरजोर ढंग से उठा रहे हैं. भारतीय युवा कांग्रेस (Indian Youth Congress) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गोवा में संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के बाद यह प्रस्ताव पारित किया गया.


यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने क्या कहा?


युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी को पुनः कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहिए, इसके लिए बैठक में सर्वसम्मति से इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया. वह इकलौते ऐसे नेता हैं, जो जनता के मुद्दे पुरजोर ढंग से उठा रहे हैं.’’






लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने दिया था इस्तीफा


गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. करीब दो वर्षों से सोनिया गांधी पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रही हैं. युवा कांग्रेस की बैठक में देश और युवाओं से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.


यूथ कांग्रेस तानाशाह सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगा- कृष्णा अल्लावरू


भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा, ‘‘युवा कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता आने वाले दिनों में इस तानाशाह सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगा और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और राहुल गांधी जी का संदेश जन-जन तक पहुंचायेगा.’’


Teeja Pola 2021: लोक उत्सव तीजा-पोरा तिहार के मौके पर जमकर थिरके छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, देखें- Video


Mohan Bhagwat News: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले- हिंदुओं और मुसलमानों के पुरखे एक ही थे