Jammu and Kashmir: फारूक अब्दुल्ला के आवास पर गुपकार गठबंधन की बैठक जारी, तय होगी आगे की रणनीति
इस बार बैठक में न केवल घटक दलों के शीर्ष नेताओं को बुलाया गया है, बल्कि मध्यम स्तर के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. घाटी के सभी हिस्सों के नेता इस बैठक में भाग ले रहे हैं.
गुपकार गठबंधन: जम्मू कश्मीर में वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने और आगे की रणनीति तय करने के लिए आज गुपकार घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) के नेताओं की बैठक हो रही है. यह बैठक गठबंधन के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के गुपकार स्थित आवास पर हो रही है.
यह बैठक पहले हुई बैठकों से अलग
इस संबंध में एक नेता ने कहा कि यह बैठक पहले हुई बैठकों से अलग है. इस बार बैठक में न केवल घटक दलों के शीर्ष नेताओं को बुलाया गया है, बल्कि मध्यम स्तर के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. घाटी के सभी हिस्सों के नेता इस बैठक में भाग ले रहे हैं. बैठक में बड़ी संख्या में नेता मौजूद हैं.
पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद ही हो चुनाव- गुपकार गठबंधन
इससे पहले गुपकार घोषणापत्र गठबंधन की बैठक 5 जुलाई को हुई थी. गुपकार गठबंधन का साफ कहना है कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद ही यहां पर विधानसभा चुनाव करवाए जाने चाहिए. गुपकार गठबंधन ये मांग बार बार कर रहा है कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार को इस विषय पर संसद में किए गए अपने वादे का सम्मान करना चाहिए.
बताया जा रहा है कि बैठक में गठबंधन की उपाध्यक्ष और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, तारिगामी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता हसनैन मसूदी, पीपल्स मूवमेंट के प्रमुख जावेद मुस्तफा मीर और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजफ्फर अहमद शाह जैसे कई बड़े नेता शामिल हैं.