Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने आम नागरिक को अपना निशाना बनाया है. कुलगाम के गोपालपुरा में एक राजपूत महिला को संदिग्ध आतंकियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. महिला पेशे से शिक्षक थी जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंद की सुरक्षबलों की तरफ से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने भारत सरकार को घेरा है. 


महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि, कश्मीर में हालात सामान्य होने के भारत सरकार के दावे झूठे साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये स्पष्ट है कि नागरिकों की हत्याओं की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है और ये चिंता का विषय है. उन्होंने आगे कहा कि, कायरता के इस कृत्य की निंदा करने के बजाय बीजेपी मुस्लिम विरोधी में खेलता है.






वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) (National Conference) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शिक्षिका की हत्या को ‘‘घिनौना’’ कृत्य करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘रजनी जम्मू संभाग के सांबा जिले की निवासी थीं. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में शिक्षिका के तौर पर काम कर रही थीं, एक घिनौने हमले में उनकी जान चली गई. मेरी संवेदनाएं उनके पति राज कुमार और परिवार के साथ हैं. हिंसा के कारण एक और घर तबाह हो गया.’’






बता दें, कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि कुलगाम के गोपालपुरा इलाके में आतंकियों ने महिला टीचर के ऊपर फायरिंग कर दी. टीचर का नाम रजनीबाल है. वह सांबा की रहनेवाली थी और उनके पति का नाम राजकुमार है. इस वक्त वह कुलाम के चवलगाम में थी और गोपालपुरा में उनकी ड्यूटी चल रही थी. पुलिस ने कहा कि जो भी आतंकी इस जघन्य अपराध में शामिल थे उनकी जल्द पहचान कर उनका खात्मा कर दिया जाएगा. 


मई में दूसरी बार कश्मीरी पंडित की हत्या


गौरतलब है कि, मई के महीने में दूसरी बार किसी कश्मीरी पंडित की हत्या की गई है. 12 मई को राहुल भट् की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मई महीने के दौरान कश्मीर में अभी तक सात लक्षित हत्याएं की गई हैं. इनमें से चार नागरिक और तीन पुलिसकर्मी थे, जो ड्यूटी पर तैनात नहीं थे.


यह भी पढ़ें.


PM Kisan: PM Modi आज देंगे किसानों को सौगात, 10 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 21,000 करोड़ रुपये होगा ट्रांसफर


Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद बैकफुट पर मान सरकार, कैबिनेट मीटिंग और विधायकों का ट्रेनिंग सेशन रद्द