कोविड 19 की चपेट में आने के बाद हर शख्स सबसे पहले ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करता है, जिससे उसकी जिंदगी को बचाया जा सके. इसी वजह से देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली है, लेकिन रविवार के दिन जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में बना एकमात्र ऑक्सीजन प्लांट खराब हो गया है. ऑक्सीजन प्लांट खराब होने से लोगों में डर का माहौल है. जानकारी के मुताबिक ये प्लांट सरकारी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल को लगभग 200 ऑक्सीजन सिलेंडर और 150 सिलेंडर निजी अस्पताल को हर दिन दे रहा था. प्लांट के मालिक चरणजीत सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यूनिट 18 अप्रैल से 24 × 7 चल रही है. इसी वजह से रविवार दोपहर को इसमें कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई है. साथ ही बताया कि इसको ठीक करने के लिए लुधियाना से एक तकनीशियन बुलाया गया है. वहीं ऑक्सीजन प्लांट के खराब होने की जानकारी पीएमओ में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दी है.


डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया ट्वीट


केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर बताया कि 'कठुआ से उन्हें सूचना मिली कि एकमात्र ऑक्सीजन प्लांट अचानक खराब गया है और जनता इस वजह से घबरा गई है, वो स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और डीसी राहुल यादव और उनकी टीम इस पर काम कर रही है'. साथ ही जितेंद्र सिंह ने आग्रह किया है कि बिना समय बर्बाद किए ऑक्सीजन का एक विकल्प ढूंढा जाए.



सांबा से हो रही ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था


वहीं कठुआ के डीसी राहुल यादव ने बताया कि उन्होंने सांबा जिले में तीन ऑक्सीजन संयंत्र चल रहे हैं इसलिए वहां से ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि कठुआ जीएमसी में एक और ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना के लिए काम चल रहा है. वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार आरआर भटनागर ने कठुआ जीएमसी का दौरा किया और ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र में आई खराबी का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को काम में तेजी लाने के लिए निर्देश दिया.


इसे भी पढ़ेंः


पश्चिम बंगालः ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण आज, ये 43 विधायक लेंगे शपथ


हिमंत बिस्वा सरमा बनेंगे असम के मुख्यमंत्री , दोपहर 12 बजे मंत्रिमंडल के साथ करेंगे शपथ ग्रहण