J&K: राजौरी में LoC के पास पाक सेना ने की गोलाबारी, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
‘पाकिस्तान की सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में बुधवार शाम सवा छह बजे छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और मोर्टार से गोलाबारी की.’
जम्मू: पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास नागरिक इलाकों में भारी पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गई.
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘पाकिस्तान की सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में बुधवार शाम सवा छह बजे छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और मोर्टार से गोलाबारी की.’ उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान की सेना ने 11 फरवरी को राजौरी और पुंछ में अग्रिम इलाकों और गांवों में भारी गोलाबारी की थी.
इससे पहले नौशेरा इलाके में दस फरवरी को पाकिस्तानी सैनिकों की गोली से परवीन अख्तर नाम की एक महिला की मौत हो गई थी. जम्मू क्षेत्र में इस वर्ष नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की गोलाबारी में कुल 19 लोग मारे गए जिनमें दस सुरक्षाकर्मी और नौ नागरिक शामिल हैं. गोलाबारी में 75 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं.