जम्मू: एनसीईआरटी की पुस्तक में अब जम्मू कश्मीर के डोगरा शासन पर भी चैप्टर शामिल किया गया है. डोगरा शासन पर यह अध्याय 8वीं कक्षा की इतिहास की किताब में पढ़ाया जाएगा. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद अब एनसीईआरटी ने अपनी आठवीं कक्षा की इतिहास की पुस्तक में जम्मू कश्मीर राज्य के अस्तित्व में आने और यहां राज कर रहे डोगरा शासकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.


टीम जम्मू के चेयरमैन जोरावर सिंह जमवाल ने एनसीईआरटी की पुस्तक में डोगरा शासन को जगह दिए जाने के कदम की सरहाना करते हुए इससे देरी से उठाया गया अच्छा कदम बताया हैं. उन्होंने कहा कि डोगरा इतिहास को सिर्फ एक अध्याय में समेट कर नहीं रखा जा सकता और आने वाले समय में न सिर्फ डोगरा शासक बल्कि डोगरा इतिहास से जुड़े बड़े नामों जिनमें जनरल जोरावर सिंह जमवाल, मियां डिड़ो और बाबा जित्तो जैसे महान क्रांतिकारियों का भी जिक्र होना चाहिए.


जम्मू के कई सामाजिक संगठनों का मानना है कि जम्मू के डोगरा शासन पर स्कूल की किताबों में शुरू किए गए अध्याय से आने वाली पीढ़ियों को डोगरा संस्कृति और इतिहास के बारे में जानकारी मिलेगी जो अब तक उन्हें सिर्फ अपने बुजुर्गों से ही मिलती थी.



पंजाब : बीएसएफ ने 5 संदिग्ध पाक घुसपैठियों को मार गिराया, तरन तारण से कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश



पकड़े गए ISIS आतंकी से पूछताछ में खुलासा, दिल्ली-यूपी में थी धमाकों की साजिश