Jaahnavi Kandula Death Case: जाह्नवी कंडुला मौत मामले में अमेरिकी पुलिसकर्मी के बेदाग छूटने पर भारत ने जताई आपत्ति
Jaahnavi Kandula death: 23 जनवरी 2024 को सिएटल में रोड पार करते समय 23 वर्षीय जाह्नवी कंडुला को पुलिस अधिकारी केविन डेव ने अपने पैट्रोलिंग वाहन से टक्कर मार दी थी. इस टक्कर से जाह्नवी की मौत हो गई थी.
![Jaahnavi Kandula Death Case: जाह्नवी कंडुला मौत मामले में अमेरिकी पुलिसकर्मी के बेदाग छूटने पर भारत ने जताई आपत्ति Jaahnavi Kandula death case India reacts after US cop gets off scot-free Consulate General of India in Seattle reacts Jaahnavi Kandula Death Case: जाह्नवी कंडुला मौत मामले में अमेरिकी पुलिसकर्मी के बेदाग छूटने पर भारत ने जताई आपत्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/24/f4d6bbb066c0724fa738c49e9c02ae5b1708759402299858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaahnavi Kandula death Case: भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत के मामले में एक अमेरिकी पुलिस अधिकारी पर कोई आपराधिक आरोप नहीं लगने और उसके छूटने की खबरों के बीच सिएटल स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास का कहना है कि उसने इस मामले को स्थानीय अधिकारियों के सामने जोरदार ढंग से उठाया है.
23 जनवरी 2024 को सिएटल में रोड पार करते समय 23 वर्षीय जाह्नवी कंडुला को पुलिस अधिकारी केविन डेव ने अपने पैट्रोलिंग वाहन से टक्कर मार दी थी. इस टक्कर से जाह्नवी की मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के वक्त केविन डेव की कार की रफ्तार 74 मील प्रति घंटे थी. टक्कर लगने के बाद जाह्नवी 100 फीट दूर जाकर गिरी थी.
क्या कहा प्रॉसिक्यूटर पक्ष ने?
FOX13 सिएटल की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को किंग काउंटी प्रॉसिक्यूटर के ऑफिस का कहना है कि वे केविन डेव के खिलाफ आपराधिक आरोपों के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे. किंग काउंटी प्रॉसिक्यूटर के वकील लीसा मैनियन ने कहा, "कंडुला की मौत दिल दहला देने वाली है और इसने किंग काउंटी और दुनिया भर के समुदायों को प्रभावित किया है. यह किंग काउंटी अभियोजन अटॉर्नी कार्यालय की जिम्मेदारी है कि वह सिएटल पुलिस अधिकारी केविन डेव और जाह्नवी कंडुला की मौत से जुड़े मामले से संबंधित सभी उपलब्ध सबूतों की समीक्षा करे.
क्या कहना है भारतीय वाणिज्य दूतावास का?
वहीं, प्रॉसिक्यूटर पक्ष के वकील के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, सिएटल में भारत के वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह जाह्नवी और उसके परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने में हर संभव सहायता देना जारी रखेगा. वह इस केस को देख रहे वकीलों के भी संपर्क में है. इस मामले को लेकर हमने सिएटल पुलिस सहित अन्य स्थानीय अधिकारियों के साथ भी बात की है. मामले को अब समीक्षा के लिए सिएटल सिटी अटॉर्नी के ऑफिस में भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि हम सिएटल पुलिस की प्रशासनिक जांच पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं और मामले की प्रगति पर नजर रखना जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें
असम में खत्म हुआ मुस्लिम शादी एक्ट तो सपा सांसद एसटी हसन बोले- मुसलमान करेंगे सिर्फ शरीयत का पालन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)