नई दिल्लीः ट्विटर के को-फाउंडर और सीईओ जैक डोरसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर वैश्विक संवाद के महत्व पर बातचीत की गई.

मुलाकात के बाद डोरसी ने पीएम मोदी के साथ बैठक की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, ‘‘ आज हमारे साथ समय गुजारने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. आपके साथ वैश्विक संवाद के महत्व के बारे में चर्चा करके मैं प्रसन्न हूं. ट्विटर के लिए आपके सुझावों का धन्यवाद.’’ इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, ‘‘ आपसे मिलकर खुशी हुई जैक. ट्विटर का नेतृत्व करने के लिए आपका जुनून देखकर खुश हूं. मैं इस माध्यम का उपयोग करके खुश हूं जहां मैंने कई अच्छे दोस्त बनाए हैं और रोज लोगों की रचनात्मकता को देखता हूं.’’


डोरसी ने मुलाकात के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैं वैश्विक वार्ता के महत्व के बारे में हुयी हमारी वार्ता पर खुशी महसूस करता हूं. इसके अलावा: ट्विटर के वास्ते विचारों के लिए धन्यवाद.’’