Lottery News: हजारों करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद विनर्स इतने पैसों का करते क्या हैं? यहां मिलेगा जवाब
Lottery Jackpot: एक कपल ने 1419 करोड़ रुपये जैकपॉट में जीते और कुछ दिनों बाद इनकी शादी टूट (Divorce) गई जिससे ये रकम दोनों लोगों में बराबर-बराबर बांट दी गई.
Jackpot: लॉटरी (Lottery) जीतना एक सपने के सच होने जैसा होता है. कुछ किस्मतवाले होते हैं जिनके इस तरह के सपने सच हो जाते हैं. वहीं कुछ लोग ज्यादा ही किस्मतवाले होते हैं जिनकी छप्परफाड़ लॉटरी (Lottery Jackpot) लगती है और हजारों करोड़ रुपये की लॉटरी लग जाती है लेकिन कभी आपने कभी ये सोचा है कि ये लोग इतने रुपये जीतने के बाद करते क्या हैं? क्योंकि ये इतना पैसा होता कि पूरी जिंदगी खर्च किया जाए फिर भी खत्म नहीं होगा. आज हम ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब ढूंढेगे जिसमें जानेंगे कि जिन लोगों की हजारों करोड़ की लॉटरी लगी उन्होंने इतने रुपयों का किया क्या?
हाल ही में ब्रिटेन की यूरो मिलियन्स के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी लॉटरी लगी. ये रकम है 195 मिलियन पाउंड. इस रुपये को भारतीय करेंसी में बदलें तो ये 1874 करोड़ 56.62 लाख रुपये होते हैं. हालांकि इस छप्परफाड़ लॉटरी को जीतने वाले शख्स ने अपना नाम शेयर नहीं किया. यूके की नेशनल लॉटरी में अब तक सिर्फ 15 लोग ऐसे हैं जिन्होंने 100 करोड़ से ऊपर की लॉटरी जीती है. उसमें से केवल तीन ही लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपनी पहचान उजागर की है. तो ऐसे में ये जानना भी दिलचस्प हो जाता है कि धनकुबेर बनने के बाद ये लोग इतने पैसों का करते क्या हैं कैसी जिंदगी जीते हैं.
साल 2019 में एक कपल ने 1140 करोड़ रुपये की लॉटरी (Lottery) जीती. इतनी भारी रकम जीतने के बाद भी इन लोगों ने लग्जरी लाइफ (Luxury Life) जीने की नहीं सोची और इन्होंने ज्यादा से ज्यादा रकम को दान कर दिया. इन लोगों को लोगों की मदद करने (Helping Others) का इतना शौक है कि अब इसकी लत लग गई है. वहीं एक कपल ने 1419 करोड़ रुपये जैकपॉट में जीते और कुछ दिनों बाद इनकी शादी टूट (Divorce) गई जिससे ये रकम दोनों लोगों में बराबर-बराबर बांट दी गई. महिला ने आधे पैसे लेकर अपनी प्रॉपर्टी कंपनी शुरू की और पुरुष ने अपनी पत्नी से अलग होकर बच्चों के साथ रहने लगा.
ये भी पढ़ें: Lottery News: नागालैंड राज्य लॉटरी के नतीजे घोषित, 6 रुपये लगाकर इस नंबर ने जीते 1 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें: Lottery News: केरल स्टेट लॉटरी डिपार्टमेंट आज तीन बजे करेगा W-674 नतीजों की घोषणा