Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर काफी चर्चा में हैं. 200 करेड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नाम जुड़ने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन लगातार सुर्खियों में हैं. इस मामले में एक्ट्रेस से पूछताछ भी हो चुकी है. मनी लॉन्ड्रिंग का ये मामला कोर्ट में चल रहा है. इस केस के चलते जैकलीन फर्नांडिस कहीं विदेश आ-जा नहीं सकती हैं. कुछ दिन पहले एकेट्रेस ने अपनी मां से मिलने के लिए एक याचिका दायर की थी.
याचिका में एकेट्रेस जैकलीन की तरफ से कहा गया था कि उनकी मां बहरीन में रहती हैं और वह बीमार हैं. बीमार मां से मिलने के लिए जैकलीन ने कोर्ट में याचिका दायार की थी. गुरुवार (22 दिसंबर) को जैकलीन की मामले की सुनवाई हुई. इस मामले को लेकर एकट्रेस जैकलीन के वकील ने अदालत को कहा कि मेरी तरफ से कोई कमी नहीं रही हैं. कोर्ट में एकट्रेस के वकील ने कहा कि मैंने कभी भी नियम नहीं तोड़ा है. जमानत के शर्तों को भी हमने स्वीकार किया है. जैकलीन की इस याचिका का ED ने विरोध किया और कहा कि मामला एक गंभीर स्टेज पर है.
जैकलीन मिलना चाहती हैं अपनी मां से
ED ने कहा कि कोर्ट का सवाल-जांच अहम मोड़ पर है, तो इस सूरत में विदेश जाने की क्या जरूरत है. हम समझ रहे हैं कि आपके (जैकलीन) लिए इमोशनल मामला है. एक्ट्रेस अपनी मां से मिलनी चाहती हैं. कोर्ट ने कहा कि पहले चार्जेज फ्रेम हो जाने दीजिए. कोर्ट ने जैकलीन के वकील से कहा कि आप पहले एक्ट्रेस से बात कर लीजिए, आप चाहें तो याचिका वापस ले सकते हैं. इसके बाद बहरीन जाने की इज्जात की मांग वाली अर्जी जैकलीन फर्नांडिस ने वापस ले लिया.
पिछले 1 साल से चल रहा है केस
दरअसल, पिछले एक साल से जैकलीन फर्नांडिस का नाम कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा था. दोनों की पर्सनल तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसके बाद जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार करके जेल में बंद कर दिया गया था. उस पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है. इसमें कई बड़े-बड़े सेलेब्स और अमीरजादों का नाम शामिल हैं.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी बनाया था. इसमें डांस दीवा नोरा फतेही का नाम भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi Meeting: कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, तैयारियों की हुई समीक्षा