Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडिस से दूसरे दिन 7 घंटे चली पूछताछ, ये है मामला
Jacqueline Fernandez: इससे पहले बुधवार 14 सितंबर को, पिंकी ईरानी के साथ फर्नांडिस से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी. ईरानी ने ही अभिनेत्री को चंद्रशेखर से कथित तौर पर मिलवाया था.
Sukesh Chandrashekhar Money Laundering Case: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में सात घंटों तक पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) दफ्तर से बाहर निकली. यह दूसरा मौका है जब जैकलीन को मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए पूछताछ को लेकर दिल्ली पुलिस ने तलब किया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फर्नांडिस जांच में शामिल हुईं और उनसे मंदिर मार्ग स्थित आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर में पूछताछ की गई.
दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस (Sukesh Chandrashekhar Money Laundering Case) में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस इसलिए इस मामले की जांच में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पुलिस इसलिए इस मामले से जुड़े हर आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज अब तक कई बार ईडी (ED) के सामने पूछताछ के लिए पेश हो चुकी हैं. अब इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा द्वारा जांच की जा रही है. पुलिस इस मामले की तह तक जाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं और लगातार अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है.
पहले भी हो चुकी 8 घंटे की पूछताछ
बता दें कि इससे पहले बुधवार 14 सितंबर को, पिंकी ईरानी के साथ फर्नांडिस से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी. ईरानी ने ही अभिनेत्री को चंद्रशेखर से कथित तौर पर मिलवाया था. पुलिस ने पहले कहा था कि जांच में खुलासा हुआ है कि चंद्रशेखर ने अपने जन्मदिन पर फर्नांडिस के एजेंट प्रशांत को एक मोटरसाइकिल की पेशकश की थी, लेकिन उसने इसे लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद, चंद्रशेखर ने दोपहिया वाहन और उसकी चाभी प्रशांत के यहां ही छोड़ दी थी. वाहन को जब्त कर लिया गया है.
ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश
चंद्रशेखर अभी यहां स्थित एक जेल में बंद है. उस पर फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कई हाई प्रोफाइल लोगों से ठगी करने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चंद्रशेखर से जुड़े करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में फर्नांडिस को आरोपी के तौर पर नामजद करते हुए 17 अगस्त को एक चार्ज शीट दाखिल किया था. ईडी के मुताबिक, फर्नांडिस और बॉलीवुड की एक अन्य अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) को चंद्रशेखर से लग्जरी कार और महंगे तोहफे मिले थे.
इसे भी पढ़ेंः-