Jacqueline Fernandez: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में भले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, लेकिन शनिवार को उन्होंने इस केस में कुछ नए खुलासे किए है. जैकलीन ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को धारा 164 के तहत अदालत में बयान दर्ज कराया है, उन्होंने पहले कहा था कि वह कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहती है. इसके बाद जैकलीन फ़र्नान्डिस ने शनिवार को पटियाला हाउस अदालत में 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया


पुलिस का कहना है कि ईओडब्ल्यू में दर्ज मामले की जांच के दौरान चल रही पूछताछ में जैकलीन ने पुलिस के सामने कुछ खुलासे करने की बात कही थी, जिस पर पुलिस ने कहा था कि जो भी खुलासा करना है, वो 164 के बयान के तहत किया जाए. जैकलीन इसके लिए तैयार हो गयी और आज अदालत में उसके स्टेटमेंट रेकॉर्ड कराए चुके हैं.


जैकलीन ने सुकेश को लेकर क्या कहा होगा


जैकलीन के बयान को लेकर अब तक पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग केस और महाठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर क्या कहा है. क्या ये बयान सुकेश के विरोध में है या बचाव में. ये तो अब अदालत की कार्रवाई के दौरान पता चल सकेगा. जैकलीन और सुकेश चंद्रेशेखर के रिश्ते को लेकर बहुत से ऐसे अनसुलझे सवाल हैं जिनके जवाब का हर किसी को इंतजार है. 


जैकलीन पर लगे हैं ये आरोप


200 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के बेहद करीब थीं जैकलीन फर्नांडिस, दोनों की अंतरंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. जैकलीन पर सुकेश पानी की तरह पैसा बहाता था, जैकलीन को सुकेश कई महंगे गिफ्ट लाकर दिया करता था. जैकलीन को सुकेश के बारे में सब पता था. ये भी कहा गया कि जैकलीन महाठग सुकेश चंद्रशेखर के प्यार में थीं और जैकलीन को इंप्रेस करने के लिये ही सुकेश उन्हें महंगे तोहफे देता था.


जैकलीन ने अपने दोस्तों से सुकेश को लेकर अपनी फीलिंग्स को बयां किया था. जैकलीन को लगता था कि सुकेश ही उनके सपनों का राजकुमार है और वो उससे शादी करने के सपने देख रही थीं. मनी लॉन्ड्रिंग का पता चलने के बाद वे देश छोड़कर भागने की फिराक में थीं, इन सबके बाद अब ये देखने वाली बात है कि जैकलीन ने सुकेश के बारे में क्या बयान दिया है. 


ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: तिहाड़ की जेल नंबर 4 में रहेगा अब आफताब, CCTV कैमरे से होगी निगरानी