(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jadavpur University Case: 'हॉस्टल में छात्र नशे के आदी और...', कोलकाता पुलिस को मृतक स्टूडेंट की डायरी में मिला लेटर
Jadavpur Ragging Case: जादवपुर विश्वविद्यालय के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट स्वप्नदीप कुंडू की हॉस्टल की बालकनी से कथित रूप से गिरने से मौत हुई थी.
Jadavpur University Student Death Case: पश्चिम बंगाल में जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के 18 वर्षीय छात्र की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) को छात्र स्वप्नदीप कुंडू (Swapnodeep Kundu) की एक डायरी मिली है. फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट स्वप्नदीप कुंडू की बुधवार (9 अगस्त) की रात को विश्वविद्यालय के छात्रावास की बालकनी से कथित रूप से गिरने से मौत हो गई थी.
इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनपर आरोप है कि वे कुंडू के साथ की गई कथित रैगिंग में शामिल थे. डायरी में पुलिस को एक लेटर मिला है, जो कथित तौर पर मृतक छात्र ने विश्वविद्यालय के डीन को संबोधित करते हुए लिखा था. लेटर में कुंडू ने दावा किया है कि उसे विश्वविद्यालय में उग्र कल्चर को लेकर सीनियर की ओर से धमकी दी जा रही थी.
छात्र के लेटर से बड़ा खुलासा
लेटर के मुताबिक, रुद्र नाम के एक सीनियर ने कथित तौर पर मृतक को हॉस्टल कल्चर के बारे में डराया था जिसमें सीनियर्स की बात मानना और गांजा पीना शामिल था. लेटर में छात्र ने लिखा कि रुद्र ने दावा किया है कि हॉस्टल में छात्र चरस के आदी हैं और खूब स्मोक करते हैं.
लेटर में लगाए गए आरोपों के अनुसार, सीनियर ने कुंडू से कहा था कि अगर कोई व्यक्ति उनकी बात नहीं मानेगा तो वे उसे छत से फेंक देंगे. पुलिस इस लेटर की जांच कर रही है. जिसमें मृतक का नाम और हस्ताक्षर हैं.
पुलिस कर रही पत्र की जांच
पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या मृतक ने अपनी इच्छा से पत्र लिखा था या उस पर ये सब लिखने के लिए दबाव डाला गया था. इंडिया टुडे के अनुसार, एक पुलिस सूत्र ने कहा कि इस लेटर में सबसे संदिग्ध बात तारीख (10 अगस्त) है क्योंकि छात्र 9 अगस्त को रात लगभग 11:45 बजे बालकनी से नीचे गिर गया था. वह अगले दिन की तारीख का जिक्र करते हुए पत्र क्यों लिखेगा.
यौन उत्पीड़न की आशंका भी जताई
पुलिस ने छात्र के साथ यौन उत्पीड़न की आशंका भी जताई है. नादिया जिले के बगुला का रहने वाला स्वप्नदीप कुंडू बुधवार रात करीब पौने 12 बजे मुख्य छात्रावास की बालकनी से कथित रूप से गिर पड़ा था और गुरुवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें-