'नहीं हूं समलैंगिक' कहते हुए हॉस्टल के सेकेंड फ्लोर से कूदा छात्र, जादवपुर यूनिवर्सिटी सुसाइड केस में बड़ा खुलासा
Jadavpur university Sucide: जादवपुर यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री का छात्र स्वप्नदीप कुंडू ने रैगिंग से परेशान होकर हॉस्टल से कूदकर अपनी जान दे दी.
!['नहीं हूं समलैंगिक' कहते हुए हॉस्टल के सेकेंड फ्लोर से कूदा छात्र, जादवपुर यूनिवर्सिटी सुसाइड केस में बड़ा खुलासा Jadavpur university Sucide Swapnadeep Kundu jump from hostel after getting disturbed by ragging 'नहीं हूं समलैंगिक' कहते हुए हॉस्टल के सेकेंड फ्लोर से कूदा छात्र, जादवपुर यूनिवर्सिटी सुसाइड केस में बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/e6565f5cf5808c76aaea8b26d7f0393e1691820616225696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jadavpur university Sucide: जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र स्वप्नदीप कुंडू ने बुधवार (9 अगस्त) को रैगिंग से परेशान होकर हॉस्टल के दूसरे फ्लोर से कूद गया. छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वप्नदीप आत्महत्या करने से पहले बार-बार दोहराता रहा, 'मैं समलैंगिक नहीं हूं'. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक छात्र अपने साथी छात्रों से लगातार कह रहा था कि वो समलैंगिक नहीं है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक का शव नग्न हालात में मिला था. कोलकाता पुलिस ने इस केस में जादवपुर यूनिवर्सिटी के पुराने छात्र से कुंडू की मौत का कनेक्शन बताया है.
यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र सौरभ चौधरी गिरफ्तार
पुलिस ने इस आत्महत्या मामले में यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र सौरभ चौधरी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सौरभ 2022 में इस यूनिवर्सिटी से गणित में एमएससी कर चुका है. इसके बावजूद आरोपी हॉस्टल में रुका हुआ था. पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने रैगिंग में खुद के शामिल होने की बात कबूल की, जिससे ये भयावह हादसा हुआ.
आरोपी सौरभ पर आईपीसी की धारा 302/34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस केस में आरोपी को शनिवार (12 अगस्त) को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
रैगिंग से परेशान था स्वप्नदीप
स्वप्नदीप कुंडू नादिया जिले के हांसखाली गांव का रहने वाला था. वह जादवपुर यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री का छात्र था. जिसने रैगिंग से परेशान होकर बुधवार (9 अगस्त) की रात को हॉस्टल से कूदकर अपनी जान दे दी.
गिरने की आवाज सुनकर वहां जब छात्रों ने देखा तो कुंडू लहुलुहान हालात में नीचे पड़ा था. उसको पास के केपीसी मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया. गुरुवार की सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर कुंडू की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव में BJP को AAP देगी झटका, इस सर्वे में केजरीवाल की पार्टी को इतनी सीटें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)