नई दिल्लीः एमएएनयूयू (मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी) के पूर्व चांसलर जफर सरेशवाला ने एबीपी न्यूज को एक्सक्लूसिव जानकारी दी कि उन्होंने तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के बेटे मौलाना युसुफ से फोन पर बात की है. उन्होंने ये भी दावा किया कि इस बातचीत के दौरान मौलाना साद भी वहीं पर मौजूद थे.


जफर सरेशवाला ने बताया कि उन्होंने मौलाना युसुफ से कहा कि उन्हें अपने पिता मौलाना साद से कहना चाहिए कि वो दुनिया के सामने आएं. सामने आकर लोगों को बताएं कि उनके खिलाफ जो कुछ कहा जा रहा है वो पूरी तरह सही नहीं है.


उन्होंने कहा कि मौलाना साद की मौजूदगी में मौलाना युसुफ ने ये बताया कि उन्हें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं लेकिन सावधानी के चलते वो लोगों के संपर्क में नहीं आ रहे हैं.


जफर सरेशवाला ने एबीपी न्यूज को ये जानकारी दी कि मौलाना साद के बेटे युसुफ से जब उनकी बात हुई तो उनके जरिए ये संदेश पहुंचाने का प्रयास किया कि देश में तब्लीगी जमात के मरकज कार्यक्रम को लेकर बहुत सारी बातें हो रही हैं और मौलाना साद को आकर उन पर सफाई देनी चाहिए.

जफर सरेशवाला ने कहा कि मौलाना युसुफ ने उन्हें बताया कि उनके पिता को देश में चल रही चर्चा का इल्म है और वो इस पर फिलहाल कुछ कहना नहीं चाहते, वो वीडियो संदेश या किसी और जरिए के तहत दुनिया के सामने आएंगे इसके बारे में वो अभी कुछ नहीं कह सकते है.

जफर सरेशवाला ने ये भी कहा कि उनके ख्याल से मौलाना साद और मौलाना युसुफ दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में ही हैं और वहीं रह रहे हैं.

ये भी पढ़ें

तब्लीगी जमात के कुछ सदस्यों को दिए गए नोटिस, विवादों से रहा है मरकज का पुराना नाता

तब्लीगी जमात के लोगों ने क्वॉरन्टीन सेंटर में मेडिकल स्टाफ के साथ की बदसलूकी, थूकने का भी आरोप