Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. प्रयागराज शहर 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेला 2025 की मेजबानी करेगा. इसमें शामिल होने के लिए देश व दुनियाभर से साधु-संत व श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
इसी बीच महाकुंभ को लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आजाद ने एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे, जिन्होंने पाप किए हैं. उनके इस बयान पर अब जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने पलटवार किया है.
चंद्रशेखर आजाद के बयान पर शंकराचार्य पर कही ये बात
महाकुंभ 2025 पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर आजाद के बयान पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा, "तो उनका मतलब है कि महाकुंभ में वही लोग आते हैं जो पापी हैं? क्या वह महाकुंभ में आए हैं? हमारे विश्वास के कारण हम यहां आए हैं और हम बहुत खुश हैं. इससे किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.''
गौरतलब है कि चंद्रशेखर आजाद अपने ऊपर हुए हमले के मामले में पेश होने के लिए गुरुवार को सहारनपुर की अदालत आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी उन गरीबों और कमजोरों की लड़ाई लड़ रही है जिन्हें हजारों साल से धर्म और संप्रदाय के नाम पर अपमानित किया गया है.
चंद्रशेखर आजाद ने अपने बयान में कही थी ये बात
चंद्रशेखर आजाद ने कहा था, "कुंभ मेले में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं. जिन्होंने पाप किए हैं, उन्हें ही जाना चाहिए. लेकिन क्या कोई यह बताता है कि कोई पाप कब करता है?" उन्होंने अपने बयान में आगे कहा था, "वर्तमान समय में भी मीडिया, पुलिस प्रशासन और न्यायपालिका कमजोर तबके के खिलाफ खड़ी नजर आती है. "उत्तर प्रदेश में स्थिति बहुत खराब है. यहां जंगल राज है. मुख्यमंत्री तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. वह जो चाहते हैं, करते हैं. यहां कब किसकी जान चली जाए, पता नहीं. मुझे भी जान से मारने की कोशिश की गई थी.