नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान जगनमोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आंध्र प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर लंबी चर्चा की. पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री को केंद्र से हर संभव मदद का भरोसा दिया. जगनमोहन रेड्डी ने यह भी कहा कि इस चुनाव में अगर बीजेपी को बहुमत नहीं मिलता तो आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे पर ही हमारी पार्टी बीजेपी का समर्थन करती.


बीजेपी को बहुमत नहीं होता तो विशेष राज्य के दर्जे पर ही समर्थन करते


वाईएसआर कांग्रेस चीफ जगनमोहन रेड्डी ने कहा, "अगर बीजेपी 250 सीटें जीतती तो राजनीतिक परिदृश्य कुछ और होता. ऐसी स्थिति में हमारी पार्टी बीजेपी का तभी समर्थन करती जब वह आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देती."


आंध्र प्रदेश के लिए अधिक धन की मांग की

पीएम मोदी के साथ बैठक में जगनमोहन रेड्डी ने राज्य के लिए विशेष राज्य के दर्जे के साथ विकास कार्यों के लिए अधिक धन की मांग की. जगनमोहन रेड्डी जो खुद 30 मई को आंध्र प्रदेश के सीएम के रूप में शपथ ले रहे हैं पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हो सकते हैं.




भारी बहुमत से सत्ता में आई है वाईएसआर कांग्रेस


इससे पहले बता दें कि आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. विधानसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस को प्रदेश की 175 सीटों में से 151 पर जीत मिली है. राज्य में पहले टीडीपी की सरकार थी जिसे इस बार सिर्फ 23 सीटें मिली हैं. लोकसभा चुनाव में भी वाईएसआर कांग्रेस ने जबर्दस्त जीत दर्ज की है. पार्टी को राज्य की 25 सीटों में से 22 सीटों पर जीत मिली है. चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को 3 सीटों पर जीत मिली है.


राष्ट्रपति ने मोदी को नियुक्त किया नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री, पीएम ने दिया ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ नारा

कांग्रेस ‘अध्यक्ष’ राहुल गांधी का रिपोर्ट कार्ड, जानें अपने कार्यकाल में कहां-कहां जीते, कहां-कहां हारे

आप की गौतम गंभीर को नसीहत, कहा- उम्मीद है जीतने के बाद लोगों से मिलेंगे नए सांसद