Delhi: तीन महीने के भीतर जगन रेड्डी और पीएम मोदी की दूसरी मुलाकात, इन राजनीतिक चर्चाओं को मिली हवा
YSR Congress: सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने इस दौरान पोलावरम परियोजना और राहत और पुनर्वास पैकेज से संबंधित मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की है.
![Delhi: तीन महीने के भीतर जगन रेड्डी और पीएम मोदी की दूसरी मुलाकात, इन राजनीतिक चर्चाओं को मिली हवा Jagan mohan reddy meets PM Modi YSR Congress may join NDA Delhi: तीन महीने के भीतर जगन रेड्डी और पीएम मोदी की दूसरी मुलाकात, इन राजनीतिक चर्चाओं को मिली हवा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/071615ec4228df8c27e5a7edbcc420101661160563273538_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
YSR Congress: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने जगर रेड्डी और पीएम मौदी की मुलाकात से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
तीन महीने के भीतर रेड्डी और मोदी की दूसरी मुलाकात
बता दें कि विगत तीन महीने के भीतर रेड्डी और मोदी के बीच हुई इस दूसरी मुलाकात है. हालांकि दोनों नेताओं के बीच में क्या बातें हुई? फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने इस दौरान पोलावरम परियोजना और राहत और पुनर्वास पैकेज से संबंधित मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की है.
The Chief Minister of Andhra Pradesh, Shri @ysjagan called on PM @narendramodi. pic.twitter.com/blkPNS3UE0
— PMO India (@PMOIndia) August 22, 2022
बीजेपी बड़े क्षेत्रिय दल की तलाश में
वहीं यह भी माना जा रहा है कि वाईएसआर कांग्रेस के एनडीए में शामिल होने की भी चर्चाएं चल रही हैं. इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि आंध्र प्रदेश में जब से वाईएसआर कांग्रेस की सरकार बनी है तब से ही मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के रिश्ते प्रधानमंत्री मोदी से मधुर रहे हैं. इसके साथ ही हाल ही में हुए राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनाव में भी वाईएसआर कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार का समर्थन किया था. वहीं राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि जेडीयू के एनडीए से अलग होने के बाद बीजेपी भी किसी बड़े क्षेत्रिय दल की तलाश कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)