Telangana: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी की बहन बीच सड़क धरने पर बैठीं, KCR सरकार पर लगाए ये आरोप
Telangana Politics: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की चीफ वाईएस शर्मिला और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव के बीच टकराव बढ़ गया है.
Telangana Politics: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSTRP) की चीफ वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना की केसीआर सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही आरोप लगाया कि उनकी पदयात्रा को रोका जा रहा है.
वाईएसआरसीपी की चीफ वाईएस शर्मिला ने कहा, ''तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) मेरी पदयात्रा को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. मेरी बस को जला दिया गया, मेरे लोगों को पीटा गया और मुझ पर हिंसा का आरोप लगाया गया. फिर गिरफ्तार करके हैदराबाद ले गए. अगले दिन कोर्ट ने पदयात्रा करने की अनुमति दी लेकिन पुलिस फिर भी हमें जाने नहीं दे रही है.''
क्यों भूख हड़ताल की?
वाईएसआरटीपी की प्रमुख वाईएस शर्मिला ने बताया, ''मैं तेलंगाना में लोकतंत्र की रक्षा की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी हूं और मुझे अपनी पदयात्रा करने की अनुमति दी जाए.'' उन्हें मंगलवार (29 नवंबर) को सीएम के चंद्रशेखर राव के सरकारी आवास परिसर कार्यालय की ओर मार्च निकालने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था. इस दौरान शर्मिला को जब पुलिस ने गाड़ी से बाहर आने के लिए कहा था तो उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद पुलिस क्रेन लेकर आई और वाहन को उठाकर ले गई और वो गाड़ी में ही बैठी रहीं.
Hyderabad | I am sitting here on hunger strike demanding democracy to be protected in Telangana and that I will be allowed to do my padyatra: State YSRTP Chief YS Sharmila pic.twitter.com/4dk1HvuBHj
— ANI (@ANI) December 9, 2022
मामला क्या है?
वाईएस शर्मिला ने मंगलवार (29 नवंबर) को मार्च निकालने का कारण पार्टी कार्यकर्ताओं पर कथित हमले को बताया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि सोमवार (28 नवंबर) को 'प्रजा प्रस्थानम' की राज्वयापी पदयात्रा के दौरान वारंगल जिले में उनकी पार्टी के वर्करों पर हमला हुआ था. बता दें कि जेल से छूटने के तुरंत बाद सीएम केसीआर पर भी उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें: Telangana: आंध्र सीएम जगन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला को तेलंगाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रदर्शन का वीडियो वायरल