'...देखना पड़ रहा है कि कितना झुकूं', पीएम मोदी के साथ वीडियो वायरल होने पर ट्रोल्स को जगदीप धनखड़ ने दिया जवाब
सोशल मीडिया पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर की जा रही टिप्पणियों पर राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने जवाब दिया है.
!['...देखना पड़ रहा है कि कितना झुकूं', पीएम मोदी के साथ वीडियो वायरल होने पर ट्रोल्स को जगदीप धनखड़ ने दिया जवाब Jagdeep Dhankhar expressed pain after video showing him greeting PM Modi with folded hands '...देखना पड़ रहा है कि कितना झुकूं', पीएम मोदी के साथ वीडियो वायरल होने पर ट्रोल्स को जगदीप धनखड़ ने दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/83ed96d893c009415a601016dc1347f21701945459951124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jagdeep Dhankhar Viral Video: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग को लेकर बेहद आहत हैं. उन्होंने राज्यसभा में गुरुवार (7 दिसंबर) को कहा कि मुझे आजकल यह भी देखना पड़ रहा है कि कितना झुकूं.
दरअसल, बुधवार (6 दिसंबर) को संविधान निर्माता बाबासाहब भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर संसद भवन परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे.
इस दौरान धनखड़ और पीएम मोदी दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया. इसी का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''भारत के उपराष्ट्रपति''
Vice President of India
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 6, 2023
pic.twitter.com/A37p7ND7LI
एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा, ''पहले हमारे देश में एक उपराष्ट्रपति होता था. अब, हमारे पास जगदीप धनखड़ हैं''
Earlier, we used to have a Vice President in the country. Now, we've Jagdeep Dhankhar. pic.twitter.com/dmjoywTrh7
— Pracool (@thehighmonk) December 6, 2023
जगदीप धनखड़ ने क्या कुछ कहा?
इससे आहत जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) जब गुरुवार (7 दिसंबर) को राज्यसभा पहुंचे तो कुछ देर तक वो सांसदों को नमस्कार करते रहे. सदन में मौजूद सांसद भी अभिवादन करते रहे.
इसके बाद जगदीप धनखड़ ने कहा, ''कितना झुकूं. किसके सामने झुकूं. फोटोग्राफर कहां से क्या ले रहा है...कौन इंस्टाग्राम पर डाल देगा...कौन ट्विटर पर डाल देगा. कौन मेरी रीढ़ की हड्डी तय करने लगेगा. मैं बताना चाहता हूं कि झुकना और नमस्कार करना मेरी आदत है. ये नहीं देखता कि सामने कौन है.''
उन्होंने कहा, ''आप (सांसद) लोग सम्मानित हैं लेकिन कई बार पीड़ा होती है कि गिरावट की कोई सीमा होती है...बड़ा बुरा लगता है.''
'कांग्रेस की विभाजित करने की योजना', रेवंत रेड्डी के बिहार के DNA वाले बयान पर बीजेपी का हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)