BSF Jurisdiction Limits: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकार क्षेत्र को लेकर टीएमसी और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच वार-पलटवार जारी है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीएसफ के अधिकार क्षेत्र को लेकर टिप्पणी कर रही हैं जो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 15 किमी रेंज की बात करके स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के बीच समस्याएं पैदा कर रही है.
जगदीप धनखड़ का ममता बनर्जी पर हमला
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने ट्वीट किया, '' सीमा सुरक्षा बल देश की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है. अधिकार क्षेत्र के संबंध में, यह निर्णय लिया गया कि वे 50 किमी की सीमा में काम करेंगे. फिर सीएम 15 किमी रेंज की बात क्यों करती हैं और स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के बीच समस्याएँ पैदा करती हैं?''
''BSF के क्षेत्राधिकार पर टीएमसी का रुख गलत''
इससे पहले भी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्राधिकार पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के रुख को ‘दुर्भाग्यपूर्ण और गलत’ करार दिया था और जानना चाहा कि केंद्र के इस फैसले के खिलाफ सिर्फ उनकी ही सरकार क्यों है.
धनखड़ ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर राय के पत्र के जवाब में यह बात कही थी. राय ने धनखड़ को पत्र लिखकर उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सीएम ममता बनर्जी के बीएसएफ को लेकर हालिया निर्देश पर अपनी टिप्पणी से संघवाद के सिद्धांतों की अवहेलना की है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में बीएसएफ अधिनियम में संशोधन किया है ताकि बल को पंजाब, बंगाल और असम की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से 50 किमी के भीतर तलाशी अभियान, जब्ती और गिरफ्तारी करने के लिए अधिकृत किया जा सके. इससे पहले यह अधिकार क्षेत्र 15 किमी तक ही था. बंगाल और पंजाब दोनों ने अपने-अपने राज्य विधानसभा में आदेश के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है.