Parliament Winter Session: राज्यसभा में सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शुक्रवार (13 दिसंबर 2024) को भी जोरदार हंगामा हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ पर सदन को नियम से नहीं चलाने का आरोप लगाया, जिस पर उपराष्ट्रपति ने जवाब दिया. सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा, "आप लोगों को पीड़ा होती है कि इस कुर्सी पर एक किसान का बेटा कैसे बैठा है. मैं देश के लिए जान दे दूंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं."
मैं मजदूर का बेटा- खरगे का सभापति का जवाब
इस पर कांग्रेस नेता खरगे ने कहा कि आप किसान के बेटे हैं तो मैं मजदूर का बेटा हूं. उन्होंने सभापति पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा, "आप बीजेपी के सांसदों को बोलने का मौका दे रहे हैं, जबकि कांग्रेस को नहीं. हम यहां आपकी तारीफ सुनने नहीं आए हैं."
कांग्रेस सांसद खरगे ने कहा, "सदन चलाना सभापति की जिम्मेदारी होती है. सभापति विपक्षी सांसदों का अपमान करते हैं. जो चेयरमैन मेरा सम्मान नहीं कर रहे, मैं आपका क्या सम्मान कर सकता हूं. आप मेरा अपमान कर रहे हैं."
विपक्ष मेरे खिलाफ प्रस्ताव लाने के हकदार- सभापति
अविश्वास प्रस्ताव पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा विपक्षी दलों ने कहा कि आप मुझसे बात करें. उन्होंने कहा, "मुझे व्यक्तिगत रूप से इस बात से दुख हुआ है कि मुख्य विपक्षी दल ने इसे सभापति के खिलाफ शिकायत के रूप में प्रस्तुत किया है. वे मेरे खिलाफ प्रस्ताव लाने के हकदार हैं, लेकिन यह संवैधानिक प्रावधानों से भटकाव है. हर दिन चेयरमैन के खिलाफ ही शिकायतें आती रहती हैं."
सभापति धनखड़ ने कहा, "विपक्ष ने संविधान की धज्जियां उड़ाई. मैं अपनी शपथ पर कायम रहूंगा. मैं संविधान के नाम पर आपसे अपील करता हूं. मेरे चैंबर में मुझसे बातचीत करें. सदन के नेता से भी अनुरोध है. हम मिलकर काम करेंगे. मैंने इज्जत देने में कोई कमी नहीं की."
ये भी पढ़ें : एक देश एक चुनाव क्या होगा लागू, लोकसभा-राज्यसभा के नंबर गेम ने बढ़ाई मोदी सरकार की टेंशन, जानिए किसके कितने सांसद