Jagdeep Dhankhar: ‘गठबंधन सरकारें विकास में बाधक होती हैं’, बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Mann Ki Baat 100 Episodes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड्स पूरे हो गए हैं. इस मौके पर एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी शिरकत की.
![Jagdeep Dhankhar: ‘गठबंधन सरकारें विकास में बाधक होती हैं’, बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ Jagdeep Dhankhar Says Coalition governments are a Resistible to development ann Jagdeep Dhankhar: ‘गठबंधन सरकारें विकास में बाधक होती हैं’, बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/a7e646f96ac0bd4ff46a3db08da762c81682517851042426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vice President Jagdeep Dhankhar: पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए हो रही विपक्षी एकता की कोशिशों के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बड़ा बयान दिया है. धनखड़ ने कहा कि गठबंधन की सरकारें विकास के पहिए पर ब्रेक लगाती हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मन की बात कार्यक्रम ने देश में नकारात्मक सोच को बदलने में बड़ी मदद की है.
उपराष्ट्रपति मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे. धनखड़ ने अपने भाषण में साल 2014 को देश के इतिहास के लिए एक टर्निंग प्वाइंट बताया. उनके मुताबिक 30 सालों बाद देश में किसी एक पार्टी की बहुमत वाली सरकार बनी.
‘गठबंधन सरकारों की होती हैं मजबूरियां’
उपराष्ट्रपति ने गठबंधन सरकारों को याद करते हुए कहा कि 1989 में जब वह केंद्र में संसदीय कार्य मंत्री बने तब उन्होंने गठबंधन सरकार की मजबूरियों को देखा था. उपराष्ट्रपति ने गठबंधन सरकारों पर सवाल खड़ा करते हुए इसे विकास की यात्रा को कमजोर करने वाला और विकास में बाधक बताया.
‘पीएम ने दलाली की इंडस्ट्री खत्म की’
मन की बात कार्यक्रम को यूनिक बताते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि ऐसा उदाहरण दुनिया में कहीं और नहीं मिलता है. धनखड़ ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम ने देश में फैली नकारात्मकता को दूर करने में बड़ा योगदान दिया है. प्रधानमंत्री की जमकर सराहना करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात को हमेशा राजनीति से दूर रखा है और लोगों से जुड़े मुद्दों पर बात की है. धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सत्ता के गलियारों से दलालों की इंडस्ट्री खत्म कर दी है.
इसी कार्यक्रम में बोलते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात का शतक पूरा कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वो इस का दोहरा शतक भी जरूर पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें: Jagdeep Dhankhar: ‘जब भी देश से बाहर जाएं...’ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राहुल गांधी पर फिर साधा निशाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)