Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' की तैयारियों को लेकर दिल्ली स्थित कार्यालय में सोमवार (19 दिसंबर) को पार्टी की बैठक बुलाई गई. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) ने भी बैठक में हिस्सा लिया. 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) को लेकर टाइटलर ने मीडिया से कहा, ''हम हिस्सा लेंगे क्योंकि वो (राहुल गांधी) जो कर रहे हैं, हम उसके पक्ष में हैं. इसलिए हम बड़े पैमाने पर शामिल हो रहे हैं.''
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के गुजरात में 2027 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के दावे पर टाइटलर ने कहा, ''केजरीवाल को बोलने दीजिए. हम जानते हैं कि राहुल गांधी के कार्यक्रम पर पूरा देश काम कर रहा है. हमने देखा है कि इंदिरा गांधी के वक्त क्या हुआ था और अब हम फिर से ऐसा होता देख रहे हैं. लोग उससे (राहुल) जुड़ रहे हैं.''
दंगों में नाम आने के सवाल टाइटलर ने यह कहा
1984 के सिख विरोधी दंगों में नाम आने का सवाल पूछे जाने पर टाइटलर ने कहा, ''क्या मेरे खिलाफ कोई एफआईआर है? सीबीआई ने मुझे क्लीयरेंस भी दे दिया है. कुछ लोग केवल राजनीति कर रहे हैं. हां, भारत जोड़ो यात्रा ज्वाइन करेंगे और मैं आखिरी सांस तक पार्टी के साथ रहूंगा.''
कांग्रेस में सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे टाइटलर
बता दें कि 1984 के सिख विरोध दंगों में शामिल होने के आरोपों के चलते जगदीश टाइटलर लंबे वक्त से कांग्रेस में कथित तौर पर हाशिये पर थे. हाल में संपन्न हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें अहम जिम्मेदारी दी थी. एमसीडी के लिए दिल्ली कांग्रेस चुनाव समिति के 20 सदस्यों में उन्हें भी जगह दी गई थी. टाइटर एमसीडी चुनाव अभियान के दौरान प्रचार करते हुए भी नजर आए थे. कांग्रेस में टाइटलर के सक्रिय भूमिका में आने पर बीजेपी ने उन्हें और पार्टी को घेरा था.
दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के मुताबिक, पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' हरियाणा होते हुए 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगी. पार्टी नेता बदरपुर बॉर्डर इलाके में यात्रा का स्वागत करेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली में राहुल गांधी सुबह छह बजे पदयात्रा शुरू कर देंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं में इसे लेकर खासा जोश है. दिल्ली के बाद भारत जोड़ो यात्रा में एक हफ्ते का ब्रेक आएगा.
दिल्ली के बाद यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंचेगी. 3 जनवरी को राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उत्तर प्रदेश के लिए कूच कर सकते हैं. कांग्रेस नेता के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में भारत जोड़ो यात्रा को 45 किलोमीटर की दूरी तय करनी है. यात्रा को सफल बनाने के लिए दिल्ली कांग्रेस में लगातार बैठकों का दौर जारी है और पार्टी बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रही है.