(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जहानाबाद कांड: पीड़िता के घर पहुंचा ABP न्यूज़, दादी की मांग- दरिंदों को उल्टा लटका दो
सोशल मीडिया पर जहानाबाद की बच्ची का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लड़के बच्ची से दरिंदगी करते दिख रहे थे. मनचले युवक लड़की के कपड़े खींच रहे थे. लड़की लगातार मदद के लिए गुहार लगा रही थी.
नई दिल्ली: बिहार के जहानाबाद में एक बच्ची से दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायररल होने के बाद से बवाल मचा हुआ है. विपक्ष इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेर रहा है. तो सरकार कह रही है कि बिना शिकायत के सिर्फ वीडियो के आधार पर एक्शन हुआ.
इस बीच एबीपी न्यूज़ पीड़िता के घर पहुंचा और उनसे बात की. पीड़िता के परिवार ने एबीपी न्यूज को बताया कि ये घटना 26 अप्रैल की है और वीडियो में दिख रहे एक लड़के को पीड़िता पहले से जानती थी. वो पीड़िता की दोस्त की भाभी का भाई है. पीड़िता की दादी ने मांग की कि उनकी बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों को उलटा लटका दिया जाए.
क्या है पूरा मामला? सोशल मीडिया पर जहानाबाद की बच्ची का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लड़के बच्ची से दरिंदगी करते दिख रहे थे. मनचले युवक लड़की के कपड़े खींच रहे थे. लड़की लगातार मदद के लिए गुहार लगा रही थी.
लड़की मिन्नतें करती रही भैया छोड़ दो, दरिंदों ने सरेआम उतारे कपड़े, 4 गिरफ्तारहंगामे के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार हो चुकी है. इनमें से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक वीडियो में 10 लोग दिख रहे हैं और सभी की पहचान कर ली गई है. बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. मामले की जांच के लिए जोनल आईजी नैयर हसनैन खान ने एसआईटी का गठन किया था. पुलिस ने इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की है.
एसपी का घटिया बयान जहानाबाद कांड पर एसपी मनीष कुमार का घटिया बयान सामने आया है. उन्होंने लड़की के साथ दरिंदगी की घटना को प्रेम प्रसंग का नाम दिया है. कुमार ने दावा किया कि पुलिस जल्द ही युवती और 'उसके दोस्त' का पता लगाएगी. एसपी मनीष कुमार ने एबीपी न्यूज़ के माध्यम से लोगों से अपील की कि अगर किसी को बच्ची के बारे में जानकारी है तो पुलिस को गुप्त सूचना दी जा सकती है.