जहांगीरपुरी हिंसा: 'बेटे से गलती हो गई...पांच वक्त की नमाज पढ़ता है वो', वीडियो में फायरिंग करने वाले सोनू चिकना की मां आरोपों पर क्या बोली
आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है. फायरिंग कर रहे इस शख्स का नाम सोनू चिकना है. एबीपी न्यूज़ उस शख्स के घर पहुंचा और उसकी मां से बातचीत की.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा का एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक शख्स फायरिंग करता हुआ दिख रहा है. ये वीडियो वायरल भी हुआ. आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है. फायरिंग कर रहे इस शख्स का नाम सोनू चिकना है. एबीपी न्यूज़ उस शख्स के घर पहुंचा और उसकी मां से बातचीत की. सोनू चिकना की मां ने कहा कि उनके बेटे से गलती हुई है.
सोनू की मां ने बताया कि जब वह रोजा खोलने वाला था, तब उसे पत्थरबाजी का पता चला और वह बाहर चला गया. उन्होंने कहा कि सोनू के पास पिस्तौल नहीं थी. उसने किसी की लेकर गोली चलाई. हालांकि मां ने माना कि बेटे से गलती हुई है. वह दोषी है. बता दें कि सोनू के भाई सलीम चिकना को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
सोनू चिकना की मां ने कहा, 'मेरा बेटा हिंसा में शामिल नहीं था. उसने पुलिस के ऊपर गोली नहीं चलाई. उसने भीड़ में किसी के पास पिस्तौल किसी से छीनी. सोनू चिकना चिकन की दुकान चलाता है. हिंसा के बाद वह घर आया था. वह डर के भाग गया.' सोनू के खिलाफ कोई केस दर्ज है? इस सवाल पर सोनू की मां ने कहा कि नहीं, उसपर कोई केस दर्ज नहीं है. वो पांचों वक्त नमाज पढ़ता है. वो कभी किसी से झगड़ा भी नहीं किया.
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई. आरोप है कि शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी होने से हिंसा भड़क उठी. दिल्ली पुलिस की ओर कोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, साजिश के तहत शोभायात्रा पर पथराव हुआ. एबीपी न्यूज के पास FIR की वो कॉपी भी मौजूद है जिसमें हिंसा की पूरी कहानी दर्ज है.
FIR के मुताबिक, शाम करीब 6 बजे जैसे ही शोभायात्रा जामा मस्जिद के पास पहुंची तो अंसार नाम का एक शख्स अपने 4-5 साथियों के साथ आया और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लग गया. बहस ज्यादा बढ़ने बाद स्थिति बिगड़ी और दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. इसके बाद सड़कों पर पत्थर फेंके जाने लगे. गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की जाने लगी. डंडे और तलवार लहराते लोग सड़कों पर आ गए.
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिन 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनके नाम अंसार, असलम, जाहिद, शहजाद, मुख्तयार अली हसन, मोहम्मद अली, आमिर, अक्सर, नूर आलम, जाकिर, अकरम, इम्तियाज, अहिर, मोहम्मद अली, शेख सौरभ, सूरज, नीरज, सुकेन, सुरेश, सुजीत सरकार और सलीम चिकना हैं.
ये भी पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा: 'आप तो गुंडों को सम्मानित...', बीजेपी के आरोपों पर AAP का पलटवार