Jahangirpuri Demolition: मस्जिद के पास चला बुलडोजर लेकिन मंदिर पर पहुंचते ही रोक दी गई कार्रवाई, लोगों ने पूछे ये सवाल
जहांगीरपुरी में कोर्ट के आदेश के बाद भी एमसीडी की कार्रवाई लगातार चलती रही लेकर बुलडजोर तब रुका जब वो मंदिर के पास आ पहुंचा.
जहांगीरपुरी हिंसा मामले के बाद आज अवैध निर्माण की कार्रवाई करते हुए इलाके में बुलडोजर चलाए गए. हालांकि कुछ ही देर बाद सुप्रीम कोर्ट ने रोक का आदेश दे दिया. मामला तब पेचीदा हुआ जब कोर्ट के आदेश के बाद भी एमसीडी ने कार्रवाई को ना रोकते हुए लगातार बुलडोजर चलाते हुए कार्रवाई की. इस दौरान बुलडोजर मस्जिद के पास भी चलते दिखा. वहीं कार्रवाई तब रुकी जब बुलडोजर मंदिर के पास पहुंचा.
बुलडोजर के मंदिर के पास पहुंचते ही एमसीडी ने इस कार्रवाई को रोक दिया जिसके बाद लोगों ने सवाल करते हुए पूछा कि, आखिर क्यों तभी कार्रवाई रुकी जब बुलडोजर मंदिर के पास पहुंचा? लोगों ने इस पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, कोर्ट का आदेश तो 11 बजे ही आ गया था तो क्यों इसके बाद भी एमसीडी लागातार कार्रवाई करता रहा? क्यों आदेश के बाद भी बुलडोजर ने मस्जिद के पास बनी दुकान पर कार्रवाई की और जब बुलडोजर मंदिर के पास पहुंचा तो कार्रवाई को रोक दिया गया?
वृंदा करात मौके पर पहुंची
बता दें, बुलडोजर की कार्रवाई को रोकने के लिए सीपीआईएम नेता वृंदा करात खुद मौके पर पहुंची थी और उन्होंने स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि, दीपेंद्र पाठक से बात की गई है उन्होंने आश्वासन दिया है कि अब इलाके में कोई बुलडोजर नहीं चलेगा. वहीं, इसके बाद कार्रवाई को रोक भी दिया गया. इससे पहले एमसीडी ने आदेश के बावजूद कार्रवाई करने पर जवाब देते हुए कहा था कि, उन्हें कोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं मिली है.
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
इधर नॉर्थ एमसीडी की कार्रवाई चल ही रही थी कि अचानक सुबह करीब 11 बजे सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दखल दिया और एमसीडी की कार्रवाई पर रोक लगा दी. कोर्ट ने फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने को कहा. मामले में अब अगली सुनवाई कल की जाएगी.
यह भी पढ़ें.