Jahangirpuri Demolition: जहांगीरपुरी में धरने पर बैठे कांग्रेसी नेताओं को हटाया, अजय माकन बोले- गरीबों को किया जा रहा प्रताड़ित
Jahangirpuri Demolition LIVE: दिल्ली जहांगीरपुर में हिंसा के बाद अवैध अतिक्रमण पर चलाए गए बुलडोजर को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. आज अतिक्रमण विरोधी अभियान के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी
LIVE
Background
Jahangirpuri Demolition: दिल्ली के जहांगीरपुर में हिंसा के बाद अवैध अतिक्रमण पर चलाए गए बुलडोजर को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. एक तरफ राजनीतिक दलों ने बीजेपी को जमकर घेरा तो वहीं अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की दो बड़ी यूनिवर्सिटी जेएनयू और जामिया में आज इसको लेकर प्रदर्शन होने जा रहा है. वहीं, आज अतिक्रमण विरोधी अभियान के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी.
बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एल नागेश्वर राव और बीआर गवई की बेंच जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के मामले पर सुनवाई करेगी. इसे लेकर कई याचिकाकर्ताओं ने सुनवाई की मांग की थी. साथ ही कई बीजेपी शासित राज्यों में चल रही बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ जमीयत उलेमा ए हिंद की याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
इससे पहले मंगलवार देर रात बताया गया कि एमसीडी जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है. इसके बाद सुबह करीब 9 बजे से ये कार्रवाई शुरू हो गई. जानकारी मिलते ही याचिकाकर्ताओं के वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और इस मामले की सुनवाई की मांग की. सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई तो नहीं की, लेकिन आदेश दिया कि फिलहाल कार्रवाई को रोककर यथास्थिति बनाए रखें. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद कई घंटों तक बुलडोजर चलते रहे. आखिरकार जब दोबारा सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर और एमसीडी अधिकारियों तक जानकारी पहुंचाने की बात कही तो इस पूरी कार्रवाई को रोका गया.
जेएनयू और जामिया का आज प्रदर्शन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की दो बड़ी यूनिवर्सिटी जेएनयू और जामिया में आज इसको लेकर प्रदर्शन होने जा रहा है. जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाने को लेकर एआईएसए आज दोपहर 2 बजे जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन का एलान किया है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई ने रात साढ़े नौ बजे यहां पर प्रदर्शन की घोषणा की है.
दूसरी तरफ, बीजेपी की दिल्ली इकाई ने आम आदमी पार्टी पर बुधवार को निशाना साधा और कहा कि वह जहांगीरपुरी में ‘‘अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के’’ निर्माण को ढहाने के अभियान पर ‘‘बेचैन’’ हो रही है, जिन्हें उसने मुफ्त योजनाओं का लाभ दिया है. आप के नेताओं ने भाजपा की उस वक्त तीखी आलोचना की जब पार्टी शासित उत्तर दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी में मकानों को गिराने का अभियान शुरू किया। बाद में इस पर उच्चतम न्यायालय ने रोक लगा दी.
अवैध अतिक्रमण पर सियासी घमासान
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल ‘‘दंगाइयों के अतिक्रमण को हटाये जाने को राजनीतिक रंग दे रहे हैं.’’ आदेश गुप्ता ने कहा, ‘‘रोहिग्या और बांग्लादेशियों को संरक्षण दे रही आप इस बात पर बेचैन है कि उनके अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. ममता बनर्जी रोहिग्याओं और बांग्लादेशियों को भारत आने दे रहीं है वहीं केजरीवाल उन्हें शरण दे रहे हैं.’’ गौरतलब है कि जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाए जाने के कुछ देर बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी. इस मामले पर आज एक बार फिर से सुनवाई होगी.
समाजवादी पार्टी का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल पहुंचेगा दिल्ली
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई घटना को लेकर समाजवादी पार्टी का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल दिल्ली जाएगा.
हरदीप सिंह पुरी के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में
धरने पर बैठे कांग्रेसी नेताओं का हटाया गया
जहांगीरपुरी पहुंचा कांग्रेस दल इलाके की एक गली में जाना चाहता था लेकन उन्हें रोक दिया गया जिसके बाद वो धरने पर बैठ गए. हालांकि पुलिस ने उन्हें समझा कर हटा दिया गया है.
गरीबों के पेट पर लात मारा गया है- अजय माकन
Delhi | We've come to Jahangirpuri to meet the victims. Police have been cooperative. We have come here to tell the people that this should not be seen from the prism of religion: General Secretary AICC Ajay Maken pic.twitter.com/49Satrob5L
— ANI (@ANI) April 21, 2022
अजय माकन के नेतृत्व में जहांगीर पुरी पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
कांग्रेस नेता अजय माकन के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, जहांगीरपुरी में कल हुए विध्वंस अभियान से प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचा. पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी कहते हैं, "हम प्रभावित परिवारों से मिलेंगे. बाद में, हम सोनिया गांधी को एक रिपोर्ट सौंपेंगे."
Delhi | Congress delegation led by Gen Secy Ajay Maken arrives at Jahangirpuri to meet families affected by demolition drive conducted y'day
— ANI (@ANI) April 21, 2022
Party's Imran Pratapgarhi, a delegation member says, "We'll meet the affected families. Later, we will submit a report to Sonia Gandhi." pic.twitter.com/S8WnpvX0fO