Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) क्राइम ब्रांच ने दो और आरोपियों भाई यूनुस और शेख सलीम को गिरफ्तार किया है. दिल्ली से गिरफ्तार दोनों पर हिंसा के दौरान तलवार बांटने का आरोप है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक 30 बालिग और तीन नाबालिग को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने हिंसा के मुख्य आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अभी फिलहाल क्राइम ब्रांच के पास 3 ही आरोपी है. जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच और सीसीटीवी कैमरा से प्राप्त फुटेज के विश्लेषण के दौरान पाया गया कि यूनुस भीड़ को तलवारें बांटता नजर आया था, जबकि सलीम उससे तलवारें लेता दिखाई दिया था.


उन्होंने कहा, “सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमारी टीम ने दोनों आरोपियों की पहचान की. दोनों आरोपी हिंसा के तुरंत बाद फरार हो गए थे, लेकिन उन्हें रविवार रात जहांगीरपुरी से गिरफ्तार कर लिया गया.” अधिकारियों के अनुसार, यूनुस के खिलाफ एक आपराधिक मामला भी दर्ज है.


उन्होंने बताया कि जिस दिन हिंसा हुई थी, उस दिन के डिजिटल सबूतों का विश्लेषण करते हुए पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर रही है और निगरानी के तकनीकी स्रोतों का इस्तेमाल करके अपराधियों का पता लगा रही है.


राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें आठ पुलिसकर्मियों सहित कुल नौ लोग घायल हो गए थे. हिंसा के कुछ दिनों बाद दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने मामले के मुख्य आरोपी के खिलाफ धन शोधन के आरोपों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखा था. पुलिस ने मामले के पांच आरोपियों के खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया है.


West Bengal: चुनाव बाद हुई हिंसा के एक साल पूरे, मामले में अब तक क्या कुछ हुआ? CBI ने बताया