दिल्ली के जहांगीरपुरी दंगे के बहाने बीजेपी और आम आदमी पार्टी के एक-दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं. अंसार और आम आदमी पार्टी के कनेक्शन की जांच की मांग को लेकर बीजेपी नेता आज पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगे. जहांगीरपुरी दंगे के एक आरोपी मोहम्मद अंसार के सिर पर आम आदमी पार्टी की टोपी दिल्ली में सियासी लड़ाई का हथियार बन गई है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता आज इस सिलसिले में पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने वाले हैं. वो अंसार और आम आदमी पार्टी के कथित संबंधों की जांच की मांग करेंगे. वहीं आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली में हमें 52 फीसदी वोट मिलते हैं. हर दूसरा व्यक्ति आम आदमी पार्टी को समर्थन देता है. आदेश गुप्ता की मेरे साथ भी फोटो है, अगर उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस पर हमला कराया तो क्या वह मैंने कराया. सब बीजेपी की स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है.
जहांगीरपुरी दंगे पर सियासत तेज
उधर, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बीजेपी के आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हो रहे हमलों का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र की जिम्मेदारी है, केजरीवाल सरकार की नहीं. ऐसे में लॉ एंड ऑर्डर सही तरीके से मेंटेन करना केंद्र सरकार का काम है. उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने देश में हो रही हिंसा को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. इसके साथ ही उन्होंने एजेंसियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. दिग्विजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल को बीजेपी की बी टीम करार दिया है. देश में हो रही हिंसा की घटनाओं पर पीएम की चुप्पी पर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी किसी के उंगली के चोट लगने पर ट्वीट कर देते हैं और पूरे देश में जो धार्मिक उन्माद फैला हुआ हैं उस पर कुछ नहीं बोलते.
दिग्विजय सिंह ने अमित शाह से मांगा जवाब
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि एजेंसियां किस लिए हैं. इनका कमिटमेंट एक व्यक्ति के लिए होना चाहिए या संविधान के लिए? आज FIR दर्ज की गई है कि, उनको जुलूस निकालने की परमिशन नहीं थी. फिर जुलूस निकालने क्यों दिया? अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए और जो भी जिम्मेदार लोग हैं उन्हें तत्काल रुप से हटाया जाना चाहिए. उधर गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए जो भी जरुरी कदम हो उठाए जाएं. जांच में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
यूपी में योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब बिना अनुमति नहीं निकाल पाएंगे धार्मिक जुलूस या शोभायात्रा