जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर सोमवार को बड़ा खुलासा हुआ है. इलाके के जिस कुशल चौक पर शोभा यात्रा के दौरान हिंसा हुई, उस सी ब्लॉक कुशल चौक का कनेक्शन 2020 में हुए दिल्ली दंगों से सामने आ रहा है. नॉर्थ ईस्ट दंगों की जो चार्जशीट स्पेशल सेल ने अदालत में दाखिल की थी उस चार्जशीट में ये खुलासा हुआ है.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने चार्जशीट में लिखा था कि CAA और NRC के दौरान जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक कुशल चौक से 6 से 7 बसों में भरकर अवैध बांग्लादेशी महिलाएं, बच्चों और पुरुषों को शाहीन बाग प्रोटेस्ट में शामिल करने के लिए ले जाया गया था. इसमें करीब 300 लोग थे. चार्जशीट में ये भी लिखा है कि पथराव और दंगा करने यहां से भी लोग गए थे. दिल्ली पुलिस अब इन तमाम चीजों को ध्यान में रखते हुए इस हिंसा की जांच कर रही है.
क्राइम ब्रांच करेगी जांच
गौरतलब है कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच औपचारिक तौर पर क्राइम ब्रांच के हवाले की गई है. एक डीसीपी की देखरेख में 5 एसीपी, 10 इंस्पेक्टरों की टीम बनाई गई है. सबको अलग-अलग काम सौंपा गया है. 14 एंगल्स को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच जांच करेगी.
जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद उपद्रव शुरू हुआ था. क्राइम ब्रांच की टीम यह जांच करेगी कि कितनी संपत्ति (प्राइवेट-पब्लिक) का नुकसान हुआ है. बांग्लादेशी एंगल से भी जांच की जाएगी क्योंकि न केवल लोग बल्कि राजनीतिक हस्तियां भी जहांगीरपुरी मामले में बांग्लादेशी लोगों के शामिल होने का आरोप लगा चुके हैं. फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस) तकनीक से भीड़ में उपद्रव करने वालों को पहचानने का प्रयास किया जाएगा.
यह टीम साइबर इन्वेस्टिगेशन, सोशल मीडिया व अन्य सोर्सेज से वीडियो जमा करेगा. फॉरेंसिक जांच से एविडेंस कलेक्ट किए जाएंगे. मोबाइल फोन का डंप डेटा खंगालने से लेकर मोबाइल नंबर की सीडीआर जांच की जाएगी. इस मामले में कुल कितनी पीसीआर कॉल की गईं. किसने कब की, सब डिटेल्स निकली जाएंगी. इस उपद्रव में शामिल लोगों का किसी तरह का कोई क्रिमिनल बैक ग्राउंड है या नहीं ये भी जांचा जाएगा.
रविवार को क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर रविंद्र यादव अन्य अधिकारियों के साथ खुद जहांगीरपुरी पहुंचे थे. जहां पहले मौके का मुआयना किया गया था और फिर वे जहांगीरपुरी थाने पहुंचे थे, जहां स्थानीय पुलिस से इस पूरे मामले की रविवार तक हुई कार्रवाई का जायजा लिया गया था.
ये भी पढ़ें