Jahangirpuri Violence Case: हिंसा के एक दिन पहले का वीडियो आया सामने, रात को लाठियां जमा करते दिखे उपद्रवी
हिंसा से एक दिन पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग लाठियां जमा कर रहे हैं. 15 अप्रैल के एक सीसीटीवी का यह फुटेज राज 2 बजकर 11 मिनट का है.
![Jahangirpuri Violence Case: हिंसा के एक दिन पहले का वीडियो आया सामने, रात को लाठियां जमा करते दिखे उपद्रवी Jahangirpuri violence case: CCTV video of 15 april shows people collecting sticks ann Jahangirpuri Violence Case: हिंसा के एक दिन पहले का वीडियो आया सामने, रात को लाठियां जमा करते दिखे उपद्रवी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/8ebef988079a5ad5483ddaf05a4c9faa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में हर रोज गिरफ्तारियां और नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. इस बीच हिंसा से एक दिन पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग लाठियां जमा कर रहे हैं. 15 अप्रैल के एक सीसीटीवी का यह फुटेज राज 2 बजकर 11 मिनट का है.
#BreakingNews: दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा से एक दिन पहले का वीडियो आया सामने@romanaisarkhan @pratimamishra04 @i_manojverma https://t.co/p8nVQWGCTx#Delhi #Jahangirpuri #DelhiPolice #hanumanjayanti pic.twitter.com/cczIDnB0QS
— ABP News (@ABPNews) April 19, 2022
जहांगीर पुरी के 15 अप्रैल के इस सीसीटीवी के जरिए साजिश की जांच में पुलिस जुटी हुई है. सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस को कुछ लीड मिल रही है कि शोभायात्रा के दौरान दंगे की साजिश पहले से तैयार की जा रही थी. इस सीसीटीवी फुटेज के बाद ही साजिश के एंगल से पुलिस ने तफ्तीश शुरू की है.
सूत्रों के मुताबिक जब ये लोग लाठियां इकट्ठा कर रहे थे, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद एक छोटी सी झड़प भी हुई थी. इसलिए स्थानीय लोगों के बयान भी दिल्ली पुलिस दर्ज करेगी, ताकि कोर्ट में केस को मजबूती के साथ रखा जा सके. पुलिस के मुताबिक इस वीडियो की भी जांच कर रही है और लोगो को चिन्हित करने की कोशिश की जा रही है.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी आरंभिक जांच रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट में पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने क्या कार्रवाई की इस बारे में डिटेल से जानकारी दी गई है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय को जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस से एक रिपोर्ट मिली है.
इस रिपोर्ट दिल्ली पुलिस ने शनिवार शाम को हुई इस घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि यह घटना असामाजिक तत्वों की सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी, जिसे दिल्ली पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया. दिल्ली पुलिस ने अपनी इस रिपोर्ट में बताया है कि मामले की सभी एंगल्स से जांच की जा रही है और अब तक इस मामले में कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिसमें 21 बालिग और तीन नाबालिग शामिल हैं. इनमें से एक शख्स को पहले बालिग बताया गया था लेकिन जब उसके घर वालों ने उसके नाबालिग होने के दस्तावेज पुलिस के सामने पेश किए तो उसे भी बाल सुधार गृह भेज दिया गया. इसके पहले इस मामले में केवल दो नाबालिग लोगों को गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुल 8 लोग घायल हुए थे मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई है दिल्ली पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने की जो बातें चल रही थीं वह पूरी तरह से निराधार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)