Jahangirpuri Violence: 'पुलिस की लापरवाही का ठीकरा हम पर न फोड़ें', जहांगीर पुरी हिंसा पर बोले VHP नेता विनोद बंसल
दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार की शाम हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना हुई. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए.
हनुमान जयंती के दिन देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुर में हुई हिंसा पर अब विश्व हिन्दू परिषद (VHP) नेता विनोद बंसल का बयान सामने आया है. बंसल ने कहा कि इस हिंसा पर हम कानूनन सम्मत कार्रवाई करेंगे लेकिन हमारे किसी कार्यकर्ता को झूठे केस में फंसाया नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस शोभायात्रा के लिए हमने परमिशन ली थी, दिल्ली पुलिस की अकर्मण्यता का ठीकरा वीएचपी पर न फोड़ें.
उन्होंने कहा कि हम जो काम करते है विधि सम्मत तरीके से करते हैं, फिर भी यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे कार्यकर्ताओं पर FIR हुई है. बंसल ने दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज़ FIR पर कहा की वह कानूनन अपना पक्ष रखेंगे, लेकिन ज़बरन न फंसाया जाए.
हनुमान जयंती के दिन दिल्ली में क्या हुआ?
दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार की शाम हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना हुई. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. भारी हंगामा हुआ और फिर पत्थरबाजी और हथियार भी चले. कल शाम को ये सब शाम 5 से 5.30 बजे के बीच हुआ. शोभायात्रा जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास से गुजर रही थी, उसी समय शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया.
सड़कों पर काफी दूर से पत्थर फेंके जा रहे थे. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. वहीं कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. जब गाड़िया जलाई गई तब लोग सड़कों पर इधर-उधर भागते दिखे.
ये भी पढ़ें:
भारत दौरे से पहले ब्रिटेन के पीएम बॉरिस जॉनसन फिर विवादों में, इस मामले में लगे नए आरोप