Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को भड़की हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में इसको लेकर धर-पकड़ तेज हो गई है. अब तक इस मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और इसकी जांच अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है. इधर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सोमवार को सभी सवालों का जवाब देते हुए अफवाह फैलानेवालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी.


दिल्ली पुलिस कमिश्नर से जब यह पूछा गया कि क्या हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा के दौरान जो हिंसा भड़की थी वह लंबी साजिश का हिस्सा थी? इसके जवाब में राकेश अस्थाना ने कहा कि फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने उस दिन की घटना के बारे में बताते हुआ कहा कि सवा 6 बजे जुलूस में टकराव हुआ. पत्थरबाजी शुरू हुई. पुलिस ने स्थिति नियंत्रण करने की कोशिश की.


हर एंगल से होगी जांच


उन्होंने बताया कि इस हिंसा में 9 लोगों घायल हुए, जिनमें 8 पुलिस औऱ एक नागरिक था. 8 के ऊपर पहले से केस दर्ज किया गया था. केस क्राइंम ब्रांच को सौंप दिया गया है. राकेश अस्थाना ने बताया कि सोशल मीडिया वीडियो फुटेज आदि की हर एंगल से जांच की जाएगी. इसके अलावा स्पेशल सेल को जिम्मेदारी दी गई है कि डिजिटल सबूत एनिलेसिस करके केस में जो भी शामिल है उनकी जांच करके कार्ऱवाई की जाएगी.


क्राइम ब्रांच की 14 टीमें


राकेश अस्थाना ने बताया कि हिंसा की जांच के लिए 14 टीम बनाई है. हर एंगल से जांच करेगी. तीन हथियार सीज किए गए हैं, जो भी गलत सूचना दे रहा है उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि कोई सूचना सत्यापित करनी हो तो दिल्ली कंट्रोल रूम से संपर्क कीजिए. अमन कमेटी के साथ भी मीटिंग की. अमन कमेटी के माध्यस से भी शांति स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. सीपीएएफ तैनात की गई है. दिल्ली के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी तैनात किया है.


उन्होंने बताया कि एक तरफा कार्रवाई के सवाल पर एफआईआर पुलिस की तरफ से दर्ज हुई है. हम कोई भेदभाव नहीं कर रहे हैं. 23 गिरफ्तार किए गए लोगों में दोनों पक्ष के है. जांच में जिसके खिलाफ सबूत मिलेंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.


ये भी पढ़ें: Delhi Violence LIVE Updates: दिल्ली के जहांगीरपुरी में फिर बिगड़े हालात, आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर पथराव