जहांगीरपुरी हिंसा: केजरीवाल ने केंद्र पर डाली सुरक्षा की जिम्मेदारी, बीजेपी नेता कुलजीत ने दिल्ली सीएम पर लगाया दंगा कराने का आरोप
दिल्ली में हुए दंगे की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ओर चिंता व्यक्त करते हुए निंदा की तो वहीं उन्होंने राजधानी में सुरक्षा का जिम्मेदार केंद्र बता दिया है.
देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा के दौरान हुए उपद्रव मामले पर अब राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली में हुए दंगे की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ओर चिंता व्यक्त करते हुए निंदा की तो वहीं उन्होंने राजधानी में सुरक्षा का जिम्मेदार केंद्र बता दिया है. दूसरी ओर बीजेपी ने दंगा कराने का सीधा आरोप केजरीवाल पर लगाया है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तनाव भरे माहौल पर बात करते हुए सभी दिल्ली वासियों से शांति बनाए रखने को कहा. साथ ही उन्होंने जिम्मेदारी का ठेकरा बीजेपी पर डालते हुए कहा कि दिल्ली की सुरक्षा केंद्र के हाथ में है. एजेसिंया, पुलिस और दिल्ली में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है तो केंद्र सरकार दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखे."
बता दें, बीते दिन अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि, "दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है. जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें."
दंगों का जिम्मेदार अरविंद करेजरीवाल- बीजेपी
वहीं, बीजेपी दिल्ली के प्रदेश महामंत्री कुलजीत चहल ने केजरीवाल पर दंगा करवाने का सीधा आरोप लगा दिया है. उन्होंने कहा, इस दंगों के पीछे केजरीवाल और उनके लोगों का हाथ है. दिल्ली में माहौल अरविंद केजरीवाल ने खराब किया है. इसके जिम्मेदार सीधे तौर पर खुद अरविंद केजरीवाल हैं.
उन्होंने कहा, "आज सूत्रों से पता चला है कि जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शांतिपूर्वक शिवा यात्रा पर जो पूर्व नियुक्ति हमला हुआ है उसने आम आदमी पार्टी के गुंडे और आप के वो नेता जिनको अरविंद केजरीवाल जी का समर्थन है वो शामिल हैं. दिल्ली में जब पहले भी दंगे हुए थे तब भी आप नेता और पार्षद तहिर हुसैन की भूमिका थी तब भी अरविंद केजरीवाल जी ने कहा, 'मैं जनता से अपील करता हूं शांति बनाए रखें.'
उन्होंने आगे कहा, इतनी कांच की बोतलें कहां से आयी इतने पत्थर कहां से आए? ये साफ दर्शाता है इसके पीछे दिल्ली का माहौल बिगाड़ने की एक सोची समझी साज़िश थी. "मैं अरविंद केजरीवाल सर से निवेदन करता हूं, सर प्लीज़ इस दिल्ली को मत जलाइये. पहले भी आप के नेताओं और गुंडों ने जमना पार में इस तरह के दंगे कराए. सर आप अपने कार्यकर्ताओं से कहिए शांतिपूर्वक शोभा यात्रा पर हमला न करें, दिल्ली शांति चाहती है अमन चाहती है.
कांग्रेस ने की भाईचारा बनाए रखने की अपील
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने ट्वीट कर लिखा "जहांगीरपुरी की घटना बेहद दुःखद है. किसी भी तरह के भ्रम या अफवाह पर ध्यान ना दें. दिल्ली के आपसी भाईचारे और सौहार्द को कायम रखें." दिल्ली के अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि "तमाम दिल्ली वासियों से शांति की अपील, एकजुट रहिये, अफवाहों से बचिये. दिल्ली देश का दिल है, कम से कम इस शहर को तो नफ़रत से महफ़ूज़ रखिये."
राष्ट्रीय जनता दल ने की उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कहा कि "जहांगीरपुरी (दिल्ली) में भी सामजिक ताने-बाने को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गयी है. केंद्र सरकार से विनती है कि उपद्रवियों/हेट स्पीच देने वालों को चिन्हित कर कारवाई करें बिना नफा नुकसान की विवेचना के और दिल्ली सरकार अपने सभी विधायक/वालंटियर्स को अतिशीघ्र शांति बहाली में फ़ौरन उतार दे."
यह भी पढ़ें.