'15 सालों से थी दुकान, 15 मिनट में कर दी ढेर', पीड़ितों ने सुनाई आपबीती, BJP ने विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष प्रवेश आदेश गुप्ता ने धर्म के आधार पर अतिक्रमण हटाये जाने की बात से इंकार किया है. इस मुद्दे पर बोलते हुए आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर अपनी भड़ास निकाली है.
राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा के बाद आज नॉर्थ एमसीडी (North MCD) ने यहां अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की. इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए बड़ी संख्या में एमसीडी दस्ता जेसीबी मशीन और ट्रक लेकर पहुंचा था. अतिक्रमण के दौरान कहीं हालत ना बिगड़ें इसलिए मौके पर पुलिस फोर्स काफी तादाद में मौजूद थी. एमसीडी ने आज फुटपाथ और सड़क पर मौजूद सभी दुकानों अतिक्रमण की कार्रवाई में तोड़ दिया है.
इसी में फरदीदा की दुकान भी थी. फरीदा की जहांगीरपुरी में मस्जिद के सामने कबाड़ी की दुकान थी जो आज तोड़ दी गई. तीन बच्चों की मां फरीदा अपने काम को लेकर परेशान है की आगे क्या होगा. कुछ और लोग जिनकी दुकानें तोड़ी गई उनका भी कहना है की 15 साल से ज्यादा वक्त से रह रहे थे काम कर रहे, लेकिन आज सब कुछ 15 मिनट में बुलडोजर के नीचे आ गया. वहीं कुछ का कहना था उनके पास सारे दस्तावेज है लेकिन आज कोई सुन नहीं रहा है.
बीजेपी ने आप और कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
जिन लोगों पर आज बुलडोजर चला उन्होंने कहा कि वो यहां कई सालों से रहकर काम कर रहे हैं लेकिन कोई भी उनकी बात को नहीं सुन रहा है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अतिक्रमण के लिये सत्ताधारी पार्टी आप और दिल्ली कांग्रेस के 15 साल के शासन को दोषी ठहराया है.
वहीं इस मामले में जब उनसे सवाल किया गया कि पिछले 15 सालों से निगम में बीजेपी है तो ध्यान क्यों नहीं दिया गया. उस पर बीजेपी ने कहा कि हर साल इस तरह की कार्यवाही होती है. इसी साल जनवरी से 20 अप्रैल तक 7 बार अतिक्रमण हटाया जा चुका है. वहीं आज जो अतिक्रमण हटाया गया है वो भी वहां के स्थानीय निवासियों की शिकायत के बाद हटाया गया है.
धर्म के आधार पर कार्रवाई से किया है इनकार
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने धर्म के आधार पर अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई से इंकार किया है. वहीं इस मुद्दे पर बोलते हुए आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीजेपी दंगा करवा रही है ये गुंडों की पार्टी बन गयी है.
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने 2020 में दिल्ली के अंदर दंगे कराये, 2022 में दंगे कराये, इसलिये मैं कहता हूं कि अब बीजेपी दफ़्तर पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिये. संजय सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी ना हिंदू की है, ना मुसलमान की है और ना ही देश की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सुनियोजित तरीके से दंगे कराती है.
आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने अलग-अलग जगहों पर बांग्लादेशियों को बिठा रखा है. उन्होंने आगे कहा कि आप घुसपैठियों का पता कर लीजिये आपको पता चल जायेगा कि कहां पर दंगे होने वाले हैं. आपको बता दें कि आज यानी बुधवार को MCD ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जहांगीरपुर में बुलडोजर चलाया है.
जिस वजह से इन अवैध निर्माण में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में लोगों ने घरों को खाली करना शुरू कर दिया. टेंशन के बीच बुलडोजर चलाने की अवैध कार्रवाई शुरू हुई. आधे घंटे बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगाया तो लोगों ने राहत की सांस ली. इसके बाद भी एमसीडी ने कार्रवाई जारी रखी, जिसे लेकर लोगों में गुस्सा दिखा.