Jahangirpuri Violence: जांच में 14 टीमें, सोशल मीडिया पर नजर, जहांगीरपुरी हिंसा पर क्या बोले दिल्ली पुलिस कमिश्नर
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना खुद हिंसा की पूरी कहानी बताई और कई अहम सवालों के जवाब भी दिए. उन्होंने बताया, 23 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है.
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना खुद हिंसा की पूरी कहानी बताई और कई अहम सवालों के जवाब भी दिए. उन्होंने बताया, 23 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. हादसे में पुलिसकर्मियों और आम नागरिक समेत 9 लोगों को चोटें आई हैं. सीसीटीवी और डिजिटल मीडिया का आकलन किया जा रहा है. फॉरेंसिक टीमें भी आज घटनास्थल पर पहुंचीं हैं. जांच में पुलिस की 14 टीमें लगी हुई हैं.
आगे राकेश अस्थाना ने बताया, कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करना चाहते हैं. हम सोशल मीडिया पर भी करीबी नजर रखे हुए हैं और जो लोग गलत जानकारियां फैला रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लोग अफवाहों पर ध्यान न दें.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा, हनुमान जयंती के मौके पर शाम सवा 6 बजे जुलूस में टकराव शुरू हुआ था. दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी हुई, जिसके बाद पथराव होने लगा. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं. इसमें 8 पुलिसकर्मी और एक नागरिक था.
उन्होंने आगे बताया कि अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 8 लोगों पर पहले से ही केस दर्ज थे. मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. सोशल मीडिया वीडियो फुटेज जो भी हैं, इन सब एंगल्स से जांच की जाएगी.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा, कोई भी सूचना सत्यापित करनी हो तो दिल्ली कंट्रोल रूम से संपर्क कीजिए. अमन कमेटी के साथ भी मीटिंग की गई है और इनके माध्यम से भी शांति स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है और सीएपीएफ की तैनाती की गई है. दिल्ली के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी फोर्स को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Violence LIVE Updates: दिल्ली के जहांगीरपुरी में फिर बिगड़े हालात, आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर पथराव