Jahangirpuri Violence: 'CAA-NRC को लेकर हुए दंगों का अगला हिस्सा थी जहांगीरपुरी हिंसा', चार्जशीट में पुलिस का दावा
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गुरुवार को रोहिणी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. दोपहर करीब 3:00 बजे क्राइम ब्रांच की टीम 2063 पेज की इस चार्जशीट को लेकर अदालत पहुंची.
Jahangirpuri Violence Case: जहांगीरपुरी हिंसा मामले (Jahangirpuri Violence Case) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में चार्जशीट दायर की है. 2063 पेज की चार्जशीट में 37 लोगों को आरोपी बनाया गया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दावा किया है कि सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर हुए दंगो के क्रम का अगला हिस्सा जहांगीरपुरी हिंसा का था.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गुरुवार को रोहिणी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. दोपहर करीब 3:00 बजे क्राइम ब्रांच की टीम 2063 पेज की इस चार्जशीट को लेकर अदालत पहुंची. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक फिलहाल 37 आरोपियों के खिलाफ ये चार्जशीट फाइल की गई है. जिनमें 30 मुस्लिम और 7 हिंदू हैं. अभी भी 8 आरोपी फरार चल रहे हैं. गौरतलब है कि 16 अप्रैल को जहांगीर पूरी इलाके में रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव किया गया. जिसके बाद इलाके में हालात तनावपूर्ण हो गए थे.
सुनियोजित थी जहांगीरपुरी हिंसा
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सूत्रों का कहना है कि ये हिंसा एक सोची समझी साजिश के तहत की गई थी. जिसमें गिरफ्तार कुछ आरोपियों ने साजिश के तहत धार्मिक जुलूस पर पथराव किया. जिसके बाद वहां हालात खराब हो गए. हिंसा में कई वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी. जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हुए थे और 1 पुलिस कर्मी को गोली लगी थी.
सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद अंसार, शेख सलीम उर्फ सलीम चिकना, और स्थानीय नेता तबरेज़ हिंसा के मुख्य साजिश कर्ता थे. दिल्ली पुलिस ने फेस रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर, सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो और चश्मदीदों के बयानों की मदद से आरोपियो की गिरफ्तारी की है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कैसे की गई गिरफ्तारी?
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक 58 सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) की फुटेज, 34 वायरल वीडियो और 56 इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की मदद से मिले वीडियो की जांच के बाद आरोपियों की पहचान और फिर गिरफ्तारी की गई थी. इस मामले में 132 लोगों को पुलिस ने विटनेस बनाया है जिनमे 85 पुलिस कर्मी (Police Officers) भी शामिल है.