शुक्रवार को हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक में स्थानीय शांति समिति के प्रतिनिधियों ने लोगों से इलाके में शांति और सद्भाव की अपील की. इस दौरान दोनों समुदाय के लोग गले मिले. साथ ही दोनों समुदाय के लोगों ने संकल्प लिया कि दोबारा ऐसी घटनाएं नहीं हों. रविवार को दोनों समुदाय के लोग भाईचारे का प्रतिनिधित्व करने के लिए इलाके में 'तिरंगा यात्रा' निकालेंगे. कुशल चौक में संवाददाता सम्मेलन के दौरान मौजूद स्थानीय लोगों ने यह जानकारी दी.


दोनों समुदाय ने पुलिस से बैरीकैडिंग कम करने की अपील की


मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधि तबरेज खान ने कहा कि हम सद्भाव से रहना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं हो. हम पुलिस से बल और बैरिकेडिंग कम करने का अनुरोध करते हैं. वहीं हिंदू समुदाय के एक स्थानीय निवासी और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर मणि तिवारी ने कहा कि ऐसी घटना वास्तव में चिंताजनक है. साथ ही उन्होंने अफवाहों पर विश्वास नहीं करने की अपील की. उन्होंने आगे कहा कि इस इलाके में पहली दफा सांप्रदायिक झड़पें हुई हैं. अब हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा नहीं हों.


हालात से निपटने और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की तारीफ


रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर मणि तिवारी ने स्थिति से निपटने और हालात काबू में रखने के लिए पुलिस की भूमिका की तारीफ की. वहीं डीसीपी उषा रंगनानी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. डीसीपी ने कहा कि मुझे खुशी है. दोनों समुदायों के बीच शांति कायम रहनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मैंने एच और जी ब्लॉक में दुकानों को खुलने से कभी नहीं रोका है. मुझे नहीं पता कि ये दुकानें क्यों बंद हैं. साथ ही डीसीपी ने कहा कि हम इन ब्लॉकों में दुकानें और व्यवसाय खोलने की सुविधा प्रदान करेंगे.


DMRC News: कोरोना गाइडलाइंस पर दिल्ली मेट्रो ने जारी किया बयान, यात्रियों को दी ये सलाह


Delhi News: एपी अब्दुल्लाकुट्टी बने हज कमेटी ऑफ इंडिया चेयरमैन, पहली बार दो महिलाएं बनीं उपाध्यक्ष