Sanjay Raut Money Laundering Case: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray ) को जेल में बंद पार्टी सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) से मिलने की अनुमति नहीं दी गई. अधिकारियों ने उनसे इसके लिए अदालत की मंजूरी लेने को कहा है. जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. राउत को मुंबई में एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया गया था. वह इस समय मध्य मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं. 


आर्थर रोड जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ठाकरे के प्रतिनिधि होने का दावा करते हुए किसी व्यक्ति ने जेल प्रशासन को फोन किया था. फोन पर कहा गया था कि पूर्व मुख्यमंत्री अपने करीबी सहयोगी राउत से मिलना चाहते हैं. हालांकि जेल अधिकारियों ने ठाकरे को राउत से मुलाकात की अनुमति नहीं दी और उनके प्रतिनिधि को इसके लिए अदालत की मंजूरी लाने को कहा. 


आम कैदियों की तरह लेनी होगी मंजूरी 


अधिकारी ने कहा कि राउत से किसी भी तरह की मुलाकात आम कैदियों के लिए बनाए गए नियमों के अनुसार ही होगी और इसके लिए अदालत की मंजूरी लेनी होगी. उन्होंने कहा कि जेल अधिकारियों को इसके लिए कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. हालांकि उन्होंने फोन करने वाले व्यक्ति का नाम नहीं बताया. 


बता दें कि, आज शिवसेना सांसद संजय राउत (Shivsena MP Sanjay Raut) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत के लिए विशेष पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) कोर्ट पहुंचे. संजय राउत फिलहाल 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं. राउत पात्रा चॉल जमीन घोटाले (Patra Chawl Case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे हैं. पात्रा चॉल लैंड स्कैम की शुरूआत 2007 से हुई, जिसमें कुल 1034 करोड़ के घोटाले का आरोप है. 


ये भी पढ़ें: