मामा...मामा... मुझे बचा लो! आग से जल रहा भांजा लगाता रहा पुकार, चश्मदीद ने बताई जयपुर अग्निकांड की दर्दनाक कहानी
Jaipur Ajmer Highway Fire Accident: हरलाल ट्रक में लिफ्ट लेकर जयपुर से सीकर के लिए रवाना हुआ था लेकिन महज 2 मिनट बाद ही इस अग्निकांड की चपेट में आ गया.
Jaipur Ajmer Highway Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाइवे पर भांकरोटा थाना इलाके में शुक्रवार (20 दिसंबर 2024) को गैस से भरे एक टैंकर में आग लगने और उसके बाद ब्लास्ट होने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग घटनास्थल से इधर-उधर भागते दिख रहे हैं. इसी बीच घटना का एक ऐसा खौफनाक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स आग के बीच से निकल कर अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा है. उस शख्स का नाम हरलाल है. पूरे देह में आग की लपटों की वजह से चिल्लाते हुए उसने अपने मामा को आवाज लगाई.
हरलाल ट्रक में लिफ्ट लेकर जयपुर से सीकर के लिए रवाना हुआ था लेकिन महज 2 मिनट बाद ही इस अग्निकांड की चपेट में आ गया. इसके बाद उसके मामा मोहनलाल उसे लेकर एसएमएस अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई.
मामा ने बताई आंखोदेखी
हरलाल के मामा ने इंडिया टुडे को बताया कि वह अपने भांजे को सड़क तक छोड़ने के लिए गए. इस बीच हरलाल ने ट्रक से लिफ्ट ले ली. वह जयपुर से सीकर जा रहा था. इसके कुछ देर बाद ही 500 मीटर दूर जाकर ट्रक एक एक्सीडेंट हो गया. हरलाल के मामा ने खौफनाफ मंजर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें हरलाल के एक दोस्त का फोन आया और जैसे ही वह घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि हरलाल के पूरे शरीर में आग लगी हुई थी और वह मामा-मामा चिल्लाते हुए उनकी ओर आ रहा था. फिर हरलाल के मामा ने जैसे तैसे करके आग बुझाई और भांजे को अस्पताल में भर्ती कर दिया, लेकिन हरलाल नहीं बच सका. इस हादसे के बाद हरलाल के घर मातम का माहौल है और मामा अब उसकी अंतहीन राह देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: